https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / sports / Morocco beat second-ranked Belgium 2 0

दूसरे रैंक की बेल्जियम को मोरक्को ने 2-0 से हराया : फुटबॉल विश्व कप में तीसरा उलटफेर

28-11-2022 : 01:32 pm ||

कतर… एजेंसी

फुटबॉल विश्व कप में रविवार को मोरक्को ने बड़ा उलटफेर किया। उसने फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम को 2-0 से हरा दिया। 22वें नंबर की टीम मोरक्को की इस विश्व कप में यह पहली जीत है। उसका पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ बराबरी पर छूटा था। ग्रुप-एफ में बेल्जियम यह पहली हार है। उसने पिछले मैच में कनाडा को हराया। अब उसके दो मैच में तीन अंक हैं और उसे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए क्रोएशिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।


मोरक्को की टीम ने बेल्जियम को हराकर इस विश्व कप का तीसरा बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे पहले सऊदी अरब ने अर्जेंटीना और जापान ने जर्मनी को हराया था। मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। यह विश्व कप इतिहास में मोरक्को की तीसरी जीत है। उसे पिछली जीत 1998 में मिली थी। तब मोरक्को ने स्कॉटलैंड को 3-0 से हराया था। उसे पहली जीत 1986 में मिली थी। मोरक्को ने पुर्तगाल को 3-1 से हराया था। मोरक्को के लिए इस मैच में साबिरी और जकारिया ने गोल किया। 22वें नंबर की टीम मोरक्को की इस विश्व कप में यह पहली जीत है। उसका पिछला मैच क्रोएशिया के खिलाफ बराबरी पर छूटा था। ग्रुप-एफ में बेल्जियम यह पहली हार है। उसने पिछले मैच में कनाडा को हराया। अब उसके दो मैच में तीन अंक हैं और उसे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए क्रोएशिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।


चैंपियन जर्मनी-स्पेन का मैच 1-1 से ड्रॉ

अल खोर … एजेंसी

4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है। 2014 की चैंपियन जर्मनी ने रविवार-सोमवार की रात स्पेन के साथ 1-1 का ड्रॉ मैच खेला और उसे स्पेन से अंक बांटना पड़ा। अल बेत स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के 82 मिनट तक जर्मनी की टीम एक गोल से पिछड़ रही थी। 83वें मिनट में निकलस फुलक्रूज ने बराबरी का गोल दागा। इससे पहले 62वें मिनट में एल्वारो मोरटा ने स्पेन को 1-0 बढ़त दिलाई। मुकाबले का पहला हॉफ गोलरहित रहा। पहला हॉफ गोल रहित रहने के बाद पहला गोल 56वें मिनट में सब्स्टीट्यूट हो कर आए एल्वारो मोराटा ने स्पेन को बढ़त दिला दी। उन्होंने लेफ्ट बैक जोर्डी एल्बा के पेनल्टी बॉक्स के बाहर से आए पास को सुंदरता से दाहिने पैर के सहारे जालियों में उलझाया। आखिरी 30 मिनट में जर्मनी ने आक्रामक खेल दिखाया। सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी फुलक्रूज ने 83वें मिनट में स्कोर किया। यह गोल जमाल मुसिआला के पास पर आया। स्पेन ने मैच में जर्मनी से ज्यादा पजेशन रखा। स्पेन 65% समय बॉल अपने पास रखी। वहीं जर्मनी ने 35% समय ही बॉल अपने पास रख पाई। 


पहले हॉफ में डिफेंसिव रहे जर्मन

पहले हाफ में डिफेंसिव गेम खेलने के बाद दूसरे हाफ में जर्मनी ने अटैकिंग गेम दिखाया। पूरे मैच में जर्मनी ने कुल 11 शॉट गोल की तरफ मारे। वहीं, स्पेन सिर्फ 7 ही शॉट मार पाई। स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 3 अहम सेव किए। 74वें मिनट में जर्मनी के जमाल मुसियाला डिफेंडर्स को भेदते हुए बॉल को अंदर तक ले गए। उन्होंने समय लेकर शॉट मारा, लेकिन सिमन ने उसे बचा लिया।


क्रोएशिया से हारकर कनाडा विश्वकप से हुआ बाहर

दोहा … एजेंसी

क्रोएशिया की टीम ने कनाडा को बुरी तरह से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रविवार को खेले गए ग्रुप स्टेज के इस मैच में पिछड़ने के बावजूद क्रोएशिया ने कनाडा की टीम को 4-1 से हरा दिया। पहले क्रोएशिया की टीम 0-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ गोल किए और फिर कनाडा को वापसी का मौका तक नहीं दिया। 1986 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रही कनाडा की टीम का आखिरी मैच मोरक्को से होगा। 


कनाडा की टीम अपने पहले दोनों मैचों को हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अगर आखिरी मुकाबला कनाडा की टीम जीत भी जाती हैै। 1986 के बाद फीफा वर्ल्ड कप खेल रही कनाडा की फुटबॉल टीम के लिए अल्फांसो डेविस ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल कर दिया था। टीम के पास बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन कनाडा के प्लेयर्स इसके बाद गोल करने में नाकाम रहे। वहीं, क्रोएशिया की टीम के लिए 36वें मिनट में आंद्रे क्रेमेरिच ने गोल किया और उन्होंने मैच में बराबरी कराई। आंद्रे क्रेमेरिच के 36वें मिनट में किए गए गोल से क्रोएशियाई टीम के हौसले बुलंद हो गए। यही कारण रहा कि 8 मिनट बाद ही मार्को लिवाजा ने टीम के लिए गोल कर दिया और कनाडा को पीछे छोड़ दिया। वहीं, दूसरे हाफ में 70वें मिनट में क्रेमेरिच ने एक और गोल दागा और क्रोएशिया की बढ़त को मजबूत कर दिया। इसके अलावा इंजुरी टाइम में क्रोएशिया के लिए लोवरो माएर ने गोल किया और टीम को 4-1 से धमाकेदार जीत दिलाई। 


आज इन टीमों की होगी भिड़ंत 

स्पेन - जर्मनी दोपहर 12:30 बजे

कैमरोन - सर्बिया शाम 3:30 बजे

साउथ कोरिया - घाना रात 6:30 बजे

ब्राजील - स्वीटजरलैंड रात 6:30 बजे


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़