Download Our App from
Hindi News / sports / messi has a chance
सेमीफाइनल के लिए आज से जंग
एजेंसी… दोहा
फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच होगा। नीदरलैंड आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। वहीं, अर्जेंटीना ने 1986 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन इस साल नीदरलैंड वर्ल्ड कप में मजबूत नजर आ रही है। टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। दूसरी ओर पहले मैच में सऊदी अरब से हारने के बाद अर्जेंटीना की टीम संभली हुई नजर आ रही है। वहीं स्टार खिलाड़ी मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है, और वह पूरी तरह फार्म है, उनके पास आज अच्छा परफार्म करने के साथ गोल करने का मौका है।
दोनों टीमों का पिछले कुछ सालों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखे तो नीदरलैंड 2010 में स्पेन के खिलाफ फाइनल खेला था, जहां उसे स्पेन से शिकस्त मिली थी। वहीं, अर्जेंटीना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 2014 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने जर्मनी के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था जहां उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज शुक्रवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, मैच शुक्रवार देर रात 12:30 बजे होगा।
नीदरलैंड इस वर्ल्ड कप में अजेय
इस वर्ल्ड कप में अब तक नीदरलैंड अजेय रहा है। ग्रुप ए में नीदरलैंड ने 3 मैच में से 2 जीते और 1 ड्रॉ रहा। जबकि राउंड ऑफ 16 में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हराया। टीम के यंग स्ट्राइकर कोडी गाकपो ने इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक 3 गोल किए है। वहीं मिडफील्डर डेवी क्लासेन और डेनजेल डमफ्राइस ने 2-2 असिस्ट दे कर मिडिल लाइन को मजबूत किया है। नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक सभी क्वार्टर फाईनलिस्ट में सबसे ज्यादा पासिंग की है। टीम ने कुल 4 मैच में 2716 पास किए है। वहीं 7 गोल और 2 क्लीन शीट दी।
अर्जेंटीना लय में लौटी
पहले मैच में साउदी अरब के खिलाफ हारने के बाद, अर्जेंटीना बेहतर हुई है और अब लय में दिखाई दे रही है। ग्रुप सी के बचे दो मैच में अर्जेंटीना ने पोलैंड और मेक्सिको को 2-0 से हराया। इसके बाद ग्रुप में टॉप करने के बाद राउंड ऑफ 16 में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां उसने 2-1 से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लियोनल मेसी ने अपना 1000वां करियर मैच खेला और गोल भी किया। इसी के साथ मेसी का नाॅकआउट मैच में स्कोर नहीं करने का सिलसिला भी खत्म हुआ। अर्जेंटीना के अब तक के सफर में उन्होंने कुल 4 मैच में से 2 मैच में क्लीन शीट रखी। यानी उन्होंने अपने अपोनेंट को स्कोर करने का मौका नहीं दिया। लियोनेल मेसी पर इस बात का दबाव जरूर रहेगा कि वह अपने इंटरनेशनल करियर के खत्म होने से पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीते।
ब्राजील vs क्रोएशिया
नीदरलैंड vs अर्जेंटीना
चैंपियन ब्राजील से भिड़ेगी क्रोएशिया
कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में छोटी टीमों के बड़े कारनामों का दौर अब खत्म हो चुका है। आज से से टॉप-8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी। इनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, मोरेक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस अपना-अपना दमखम दिखाएंगी।
ब्राजील ने जब पिछले मैच में दक्षिण कोरिया को एकतरफा 4-1 से हराया था तो क्रोएशिया के कोच जेलेटको डेलिच ने पांच बार की चैंपियन ब्राजीली टीम को खतरनाक करार दिया था। अब वही खतरनाक टीम शुक्रवार को क्रोएशिया के सामने होगी। दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं जिसमें तीन ब्राजील जीता है और एक ड्रॉ रहा है। विश्कप में दोनों टीमों में दो मैच हुए हैं जिसमें 2006 में ब्राजील 1-0 से जीता और 2014 में 3-1 से हराया।दुनिया की नंबर एक टीम ब्राजील में स्टार स्ट्राइकर नेमार टखने की चोट से फिट होकर लौट चुके हैं। इसके अलावा प्रमुख रक्षक खिलाड़ी डेनिलो की भी वापसी हो चुकी है। हालांकि लेफ्ट बैक एलेक्स सेंद्रो की उपलब्धता पर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में कोच टिटे डेनिलो को लेफ्ट बैक के रूप में रख सकते हैं। अगर सेंद्रो भी खेले तो उन्हें अपनी पुरानी भूमिका में ही रखने की संभावना है
क्रोएशिया ने प्री क्वार्टर में जापान के खिलाफ जीत हासिल की थी
दूसरी ओर गत उपविजेता क्रोएशिया की टीम ने प्री क्वार्टर में जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी। अब क्रोएशिया को ब्राजील की उस टीम की अग्रिम पंक्ति पर अंकुश रखना होगा जिसने दक्षिण कोरिया के खिलाफ पहले हाॅफ में चार गोल कर दिए थे। लुका मौदरिच की कप्तानी में खेल रही क्रोएशिया के पास डेजन लोवरेन, इवान पेरेसिच और मार्सेलो ब्रोजोविच जैसे खिलाड़ी हैं। टीम के खिलाड़ी डेलिच ने कहा कि ब्राजील इस विश्वकप में सबसे मजबूत टीम है। उनके खिलाड़ियों का स्तर, कौशल और उपयोगिता को देखें तो निश्चित रूप से वह खतरनाक हैं। हमें मैच में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ उतरना होगा और जो भी मौके मिलें, उन्हें भुनाना होगा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours