Download Our App from
Hindi News / politics / Many Congress leaders did not reach Delhi Halla Bol rally
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
कांग्रेस के नाम पर राजनीतिक दुकान चलाने वाले नेता ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं, जिनसे कांग्रेस का बंटाधार तय है। कल दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली हुई। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश जारी किया था कि सभी प्रमुख पदाधिकारियों का रैली में शामिल होना अनिवार्य हैं, लेकिन कांग्रेस में अनुशासन किस चिड़िया का नाम हैं, यह किसी को भी पता नहीं। इसका खामियाजा भी कांग्रेस को हाल के नगर निगम चुनाव में करारी हार के रूप में भुगतान पड़ा हैं, लेकिन कांग्रेस के फोटोबाज नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के आदेश की अवहेलना कर पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है। कांग्रेस में पद लेकर व्यापार करने वाले नेता कांग्रेस की इतनी बड़ी रैली में भी कमलनाथ को धोखा देने से बाज नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक पीसीसी अध्यक्ष ने ऐसे नेताओं के प्रति नाराजगी व्यक्त की हैं , जो शहर एवं प्रदेश में कांग्रेस के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन दिल्ली नहीं गए। कुछ ने रेल में फोटो खिंचवाए और देवास में उतर गए।
ये नेता नहीं गए
सुरजीत चड्डा, राजेश चौकसे, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष अमित पटेल, ननि में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, देवेंद्रसिंह यादव, अश्विन जोशी, पार्षद अनवर दस्तक, सादिक खान, अनवर कादरी, इकबाल खान, अरविंद बागड़ी, अभय वर्मा, गिरधर नागर, अनिल यादव, रमेश यादव उस्ताद, पार्षद योगेंद्र मौर्य, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राजेश यादव, चंदू अग्रवाल, विधायक विशाल पटेल, अर्चना जायसवाल, छोटे यादव, गोलू अग्निहोत्री, सुरेश मिंडा, प्रेमचंद गुड्डू, अतंरसिंह दरबार, विपिन गंगवाल आईटी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष युकां तत्सम भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष अजजा विभाग मप्र राजेंद्र मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष अजा विभाग मप्र, नीतेश नरवले, कार्यकारी अध्यक्ष युवक कांग्रेस स्वप्निल भट्ट, स्वप्निल कोठारी, अमित चौरसिया। इनमें से विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी और देवेंद्र यादव ने दिल्ली जाने का दिखावा कर ट्रेन में बैठ फोटो खिंचवा लिए और देवास में उतर गए।
ये पहुंचे रैली में
जीतू पटवारी, सदाशिव यादव, विनय बाकलीवाल, राकेशसिंह यादव, पिंटू जोशी, दीपू यादव, शेख़ अलीम, जय हार्डिया, इम्तियाज खान, संजय बाकलीवाल, मुकेश पंछी, नसरीन अली, रघु परमार, कपिल सोनकर, हेमंत पाल।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours