Download Our App from
Hindi News / State / manipur-election-2022 PM-modi-reaches-in-manipur-women-took-selfie
खुलासा फर्स्ट...इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चुनाव प्रचार करने के लिए मणिपुर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है। उन्होंने बीजेपी शासन में उत्तर-पूर्वी राज्यों में किए गए विकास की जमकर सराहना की। दूसरी ओर, पीएम ने रैली स्थल पर पहुंचने से पहले रास्तों में खड़ी बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। मोदी से मिलने के लिए हजारों महिलाएं जुटीं। वह मोदी के साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए उत्सुक दिखीं।
मोदी ने भी महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवाने और उनसे हाथ मिलाने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ दिए। समर्थकों की उत्सुकता को देखते हुए पीएम मोदी ने कार से निकलकर समर्थकों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सभी समर्थकों से हाथ मिलाते हुए भी दिख रहे हैं। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से मणिपुर के विकास का प्रयास किया है और बड़ी मेहनत से आगामी 25 साल के लिए उसके विकास की एक ठोस नींव तैयार की है। मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में राज्य में स्थिरता और शांति बहाल करने करने की जो प्रक्रिया शुरु हुई है, उसे अब स्थयित्व देना है और इसके लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours