Download Our App from
Hindi News / State / Mama has started in Madhya Pradesh
खुलासा फर्स्ट… भोपाल
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को घर पहुंचकर बंधाया ढांढस, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री की गुंडे-बदमाशों को चेतावनी सुधर जाएं या मध्यप्रदेश छोड़ दें
गुंडे और बदमाशों के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा। मामा का बुलडोजर चल पड़ा है और अब रुकेगा नहीं, गुंडे-बदमाशों को ठिकाने लगाकर ही दम लेगा। गुंडे-बदमाश गरीबों और कमजोरों को सताना बंद कर दे या मध्यप्रदेश छोड़ दें। ये बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के खमरिया गांव में ग्रामीणों को संबोिधत करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने विवाद में मारे गए राजू धुर्वे के परिवारजनों से चंद्रपुरा पहुंचकर मुलाकात की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह भी उपस्थित थे। चौहान ने कहा कि गरीबों और जनजातीय लोगों के विरुद्ध होने वाले हर अत्याचार को सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने उल्लेख किया कि उन्होंने एक जमाने में कहा था कि प्रदेश में डकैतों का सफाया करूंगा और आज प्रदेश में एक भी डाकू नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका बुलडोजर पूरे प्रदेश में चल रहा है। चाहे सिवनी हो, श्योपुर, शहडोल या जावरा, सब जगह गुंडे-बदमाशों के मकानों को मैदान बना दिया है। उन्होंने जनजातीय वर्ग को आश्वस्त किया कि पूरी सरकार और मुख्यमंत्री उनके साथ है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्चिंग कर सभी तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित हुए लोगों को सहायता राशि भोपाल से भी दी जा सकती थी, लेकिन चंद्रपुरा सिर्फ इसलिए आया हूं कि गुंडे-बदमाशों को यह चेतावनी मिल जाए कि उन्हें सरकार छोड़ेगी नहीं।
स्वर्गीय राजू के परिवार की जिम्मेदारी सरकार की
मुख्यमंत्री चौहान विवाद में अपनी जान गंवा चुके राजू धुर्वे के घर भी गए और उनकी पत्नी माया बाई को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक भेंट किया। उन्होंने सहायता स्वरूप मृतक के पिता और भाई को प्रधानमंत्री आवास योजना में दो आवास के स्वीकृति-पत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि मृतक के तीनों बच्चों को प्रतिमाह 2-2 हजार रुपए दिए जाएंगे और उनकी पत्नी को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours