Download Our App from
Hindi News / State / Lock hanging at Anganwadi center children returned hungry
खुलासा फर्स्ट… गुना
आंगनवाड़ी केंद्र नानाखेड़ी प्रथम की सहायिका रामबाई पाल की लापरवाही और मनमानी के चलते केंद्र पर ताला लटका मिला है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सरकार ने केंद्रों का समय सुबह 7:30से 2:30 तक का कर दिया है परंतु उक्त अवधि में अत्याधिक केंद्र बन्द ही पाए जा रहे हैं । नानाखेड़ी प्रथम केंद्र पर पोषण आहार वितरण करने के लिए बबलू जब खाना-नाश्ता लेकर पहुंचा तो केंद्र पर ताला लटका मिला। बबलू ने बताया कार्यकर्ता मेडम मोहल्ले में आंगनवाड़ी का सर्वे करने गयीं हैं। मोहल्ले की एक महिला ने बताया उक्त सहायिका को 6 माह पूर्व भी कार्य मे लापरवाही के चलते हटाया गया था। इसके बावजूद रामबाई मनमर्जी कर रही हैं हमारे बच्चों को बुलाने नही आतीं, खाना भी नहीं देती हैं। खाना घर भेज देती हैं। दूध पावडर नही पिलातीं और हम बोलते हैं तो झगड़ा करती हैं। कहती हैं जिससे शिकायत करना है कर दो।
विभाग भी मौन
सहायिका की लापरवाही व मनमर्जी को लेकर विभाग भी मौन है। उक्त महिला ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया 7-8 माह पूर्व सहायिका ने केंद्र की कार्यकर्ता की मारपीट भी की थी। सहायिका के विरुद्ध एफआईआर भी हुई है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours