Download Our App from
Hindi News / indore / Liquor being served fearlessly in bypass dhabas and restaurants
राहुल यादव… खुलासा फर्स्ट… इंदौर
शहरी क्षेत्र के साथ बायपास स्थित होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। इधर, आबकारी और पुलिस विभाग ने चुप्पी साध रखी है। होटल और ढाबों की आड़ में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जहां बार की तरह ग्राहकों को बैठकर पीने की वीआईपी सुविधा दी जा रही है। अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे ढाबा व होटल मालिक इस धंधे से चांदी काटने में मशगूल हैं। शाम होते ही होटल और ढाबे मयखाने बन जाते हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा फर्स्ट द्वारा खुलासा किया जा रहा है।
शहर के समीप लगे कनाड़िया ग्राम से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर आरआर रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। खुलासा फर्स्ट ने स्टिंग किया, तो उसमें खुलेआम होटल संचालक कह रहा है कि हमारी तो पुलिस से सेटिंग है, आप सब मौज करो, यहां पुलिस नहीं आती-जाती।
आरआर रेस्टोरेंट संचालक खुलेआम शराब तो पिला ही रहा है साथ ही शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोतलों की बिक्री भी कर रहा है। होटल में शराबियों के बैठने के लिए अलग से कमरे भी बने हैं। वहीं शराब के साथ पानी, सलाद व नमकीन की व्यवस्था की जाती है। शराब पीने के बाद लोग बोतल वहीं छोड़कर चले जाते हैं, जिन्हें होटल संचालक इकट्ठा करता है।
…कार्रवाई करेंगे
होटल पर अगर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है तो कार्रवाई करेंगे।
भगवतसिंह विरदे, पुलिस अधीक्षक, इंदौर
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours