https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Krishna Rathore is associated with BJP

भाजपा से जुड़ा है कृष्णा राठौर : जीएम की खुदकुशी का मामला

13-02-2023 : 01:33 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

लसूड़िया थाना क्षेत्र में जेएसएन कंपनी के जनरल मैनेजर हितेश पाल की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ। हितेश ने दो पेज के सुसाइड नोट में पत्नी नीलू पाल और कृष्णा राठौर पर धीमा जहर देने का आरोप लगाया है। वहीं मनासा की रानी पर तांत्रिक क्रिया करने का भी आरोप लगाया है। एक और खुलासा हुआ है कि हितेश ने जिस कृष्णा राठौर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, वह रतलाम और इंदौर में भाजपा नेता के तौर पर जाना जाता है। यह भी पता चला है कृष्णा राठौर को बचाने के लिए साथी, भाजापा से जुड़े राजनेता फ़ोन घनघना रहे हैं। 


यह है मामला 

महालक्ष्मी नगर में रहकर देवास की जेएसएन कंपनी में जनरल मैनेजर मनासा के हितैष पिता लक्ष्मण पाल ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली थी। भतीजा जब घर पहुंचा तब उसके फंदे पर लटके होने की बात सामने आई। पुलिस ने शव व दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में उसने पत्नी को डायन व चरित्रहीन व रतलाम के रहने वाले भाजपा नेता कृष्णा राठौर को उसका आशिक बताकर उन पर तांत्रिक क्रिया रानी के माध्यम से धीमा जहर देने व उससे अपना शरीर काला पड़ने की बात कही है। यह जिक्र भी किया है कि उसने पत्नी पर व्हाट्स एप से नजर रखी थी जिससे पता चला कि पत्नी के संबंध कृष्णा राठौर से हैं।


आत्महत्या से पहले पकड़ा था रंगेहाथ

पत्नी ने कृष्णा राठौर का नाम बबीता के नाम से सेव कर रखा है व उसे बताए बिना खुद के नाम पर कृष्णा को कार भी दिला रखी है। पैसे का लेन-देन भी करती है। उसने बीते दिनों दोनों को महालक्ष्मी नगर स्थित गार्डन से रंगेहाथ पकड़ा था। जहां उनमें हाथापाई हुई और मामला थाने तक पहुंच गया था। पुलिस ने अदम चेक काटकर दोनों पार्टीको रवाना कर दिया था। कृष्णा, नीलू पाल व हितैष का मेडिकल हुआ था। बाद में नीलू बच्चे को लेकर कृष्णा के पास चली गई थी। लसूड़िया पुलिस इस मामले में नीलू व कृष्णा की भूमिका की जांच कर रही है। हितैष के पिता के मुताबिक हितैष कुछ माह से परेशान था। उसके शरीर में भी बदलाव दिख रहे थे। वह बताता था उसे चक्कर आते हैं, जल्द थककर ऑफिस में सो जाता था। हितैष ने डॉक्टर को दिखाया था। उसने बताया था उसे कोई जहरीला केमिकल िदया जा रहा है, जिससे उसका शरीर काला पड़ रहा है। वह छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था।


मुक्तिधाम पर पत्नी का हंगामा

कल हितैष का शव परिजन उसके पैतृक घर मनासा लेकर पहुंचे। शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची तभी  पत्नी नीलू पाल लोकल पुलिस को लेकर पहुंच गई और जमकर हंगामा हुआ। नीलू ने ससुर व एक अन्य पर जबकि हितैष के पिता ने नीलू पर हत्या का आरोप लगाया। जब परिजनों ने लसूड़िया टीआई से संपर्क कर आने को कहा तो नीलू उल्टे पैर लौट गई।


पिस्टल जब्त

हितैष ने अपने सुसाइड नोट में जिस पिस्टल का उल्लेख किया है उसे लसूड़िया पुलिस ने हितैष के सुसाइड नोट में  बताए स्थान से जब्त कर लिया है। काले रंग की पिस्टल अवैध बताई जा रही है। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हितैष ने सुसाइड नोट में लिखा है उक्त पिस्टल उसे डराने के लिए कृष्णा ने पत्नी को दी थी, जो उसे कपड़े जमाते समय मिली थी। पुलिस पिस्टल की जानकारी निकालने के हितैष की पत्नी से पूछताछ की बात कह रही है। हितैष ने अपने घर पर सीसीटीवी लगवाया था, हालांकि आत्महत्या के पहले उसका कनेक्शन काट दिया था।


दो साल पहले पड़ोसी बन कर आया था कृष्णा

हितैष के भाई राजेश ने बताया हितैष की पत्नी का मायका मनासा के पास सरवानिया महाराज का है। दोनों की शादी 2008 में परिवार की राजी-मर्जी से हुई थी। हितैष करीब 10 साल पहले पत्नी व बेटे के साथ इंदौर में महालक्ष्मी नगर में रह रहा था। पत्नी कपड़े का ऑनलाइन व्यापार करती है। राजेश के मुताबिक जिस बिल्डिंग में हितैष रह रहा था, उसी में कृष्णा राठौर किराएदार बन कर आ गया था। उसने दिखावे के लिए हितैष की पत्नी से बहन का रिश्ता बना लिया था।


महालक्ष्मी नगर में रहकर देवास की जेएसएन कंपनी में जनरल मैनेजर मनासा के हितैष पिता लक्ष्मण पाल ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली थी। भतीजा जब घर पहुंचा तब उसके फंदे पर लटके होने की बात सामने आई। पुलिस ने शव व दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में उसने पत्नी को डायन व चरित्रहीन व रतलाम के रहने वाले भाजपा नेता कृष्णा राठौर को उसका आशिक बताकर उन पर तांत्रिक क्रिया रानी के माध्यम से धीमा जहर देने व उससे अपना शरीर काला पड़ने की बात कही है। यह जिक्र भी किया है कि उसने पत्नी पर व्हाट्स एप से नजर रखी थी जिससे पता चला कि पत्नी के संबंध कृष्णा राठौर से हैं।


आत्महत्या से पहले पकड़ा था रंगेहाथ

पत्नी ने कृष्णा राठौर का नाम बबीता के नाम से सेव कर रखा है व उसे बताए बिना खुद के नाम पर कृष्णा को कार भी दिला रखी है। पैसे का लेन-देन भी करती है। उसने बीते दिनों दोनों को महालक्ष्मी नगर स्थित गार्डन से रंगेहाथ पकड़ा था। जहां उनमें हाथापाई हुई और मामला थाने तक पहुंच गया था। पुलिस ने अदम चेक काटकर दोनों पार्टीको रवाना कर दिया था। कृष्णा, नीलू पाल व हितैष का मेडिकल हुआ था। बाद में नीलू बच्चे को लेकर कृष्णा के पास चली गई थी। लसूड़िया पुलिस इस मामले में नीलू व कृष्णा की भूमिका की जांच कर रही है। हितैष के पिता के मुताबिक हितैष कुछ माह से परेशान था। उसके शरीर में भी बदलाव दिख रहे थे। वह बताता था उसे चक्कर आते हैं, जल्द थककर ऑफिस में सो जाता था। हितैष ने डॉक्टर को दिखाया था। उसने बताया था उसे कोई जहरीला केमिकल िदया जा रहा है, जिससे उसका शरीर काला पड़ रहा है। वह छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था।


मुक्तिधाम पर पत्नी का हंगामा

कल हितैष का शव परिजन उसके पैतृक घर मनासा लेकर पहुंचे। शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची तभी  पत्नी नीलू पाल लोकल पुलिस को लेकर पहुंच गई और जमकर हंगामा हुआ। नीलू ने ससुर व एक अन्य पर जबकि हितैष के पिता ने नीलू पर हत्या का आरोप लगाया। जब परिजनों ने लसूड़िया टीआई से संपर्क कर आने को कहा तो नीलू उल्टे पैर लौट गई।


पिस्टल जब्त

हितैष ने अपने सुसाइड नोट में जिस पिस्टल का उल्लेख किया है उसे लसूड़िया पुलिस ने हितैष के सुसाइड नोट में  बताए स्थान से जब्त कर लिया है। काले रंग की पिस्टल अवैध बताई जा रही है। पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हितैष ने सुसाइड नोट में लिखा है उक्त पिस्टल उसे डराने के लिए कृष्णा ने पत्नी को दी थी, जो उसे कपड़े जमाते समय मिली थी। पुलिस पिस्टल की जानकारी निकालने के हितैष की पत्नी से पूछताछ की बात कह रही है। हितैष ने अपने घर पर सीसीटीवी लगवाया था, हालांकि आत्महत्या के पहले उसका कनेक्शन काट दिया था।


दो साल पहले पड़ोसी बन कर आया था कृष्णा

हितैष के भाई राजेश ने बताया हितैष की पत्नी का मायका मनासा के पास सरवानिया महाराज का है। दोनों की शादी 2008 में परिवार की राजी-मर्जी से हुई थी। हितैष करीब 10 साल पहले पत्नी व बेटे के साथ इंदौर में महालक्ष्मी नगर में रह रहा था। पत्नी कपड़े का ऑनलाइन व्यापार करती है। राजेश के मुताबिक जिस बिल्डिंग में हितैष रह रहा था, उसी में कृष्णा राठौर किराएदार बन कर आ गया था। उसने दिखावे के लिए हितैष की पत्नी से बहन का रिश्ता बना लिया था।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़