Download Our App from
Hindi News / crime / Karni Sena leader had committed suicide
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
करणी सेना नेता की डेथ मिस्ट्री पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। उसके घर से निकलने, मांगलिया जाने और मांगलिया से कनाड़िया रोड पर लौटने तक के फुटेज और कार में उसकी लाश मिलने का टाइमिंग पुलिस ने मेच कर लिया है। वहीं, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी गोली नजदीक से खुद के द्वारा चलाए जाने की बात सामने आई है। इसके चलते पुलिस का कहना है कि मामला लगभग सुलझ गया है, जो आत्महत्या का ही नजर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात प्रॉपर्टी ब्रोकर और श्री राजपूत करणी सेना में जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहित पटेल निवासी बिसनखेड़ा की सीने पर दो गोलियां लगने से मौत हो गई थी। शव कनाड़िया रोड पर सेवाकुंज अस्पताल के पास खड़ी कार में मिला था। कार में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ था। कल दिन में पोस्टमार्टम के बाद रात को उनकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई। इसमें गोली खुद और सीने पर सटाकर चलाने की बात सामने आई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही थी।
आत्महत्या की थ्योरी पर काम कर रही पुलिस
सूत्रों का कहना है कि मोहित पटेल शाम को दोस्त की कार से घर से निकले और मांगलिया गए थे। इसके बाद मांगलिया से वापस कनाड़िया रोड पर पहुंचे। मोहित पटेल के घर से निकलकर मांगलिया जाने और वापस आने के बीच में पड़ने वाले सभी दूर के सीसीटीवी कैमरे कनाड़िया पुलिस ने खंगाले। पूरे रास्ते के ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी हासिल किए। इसमें कहीं कोई गाड़ी उनकी कार का पीछा करते हुए नहीं दिखी। मोहित पटेल ने कार चलाते हुए ही अपने चार दोस्तों आकाश खींची सहित अन्य को फोन किया। मोहित ने सभी को मिलने बुलाया। इसके बाद कार रात 10.14 बजे कनाड़िया रोड पर सेवाकुंज अस्पताल के पास रोकी। अस्पताल के पास एक चौकीदार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मोहित की कार रुकने के बाद वहां कोई नहीं गया। इसके करीब पंद्रह मिनट बाद कुछ गाड़ियां वहां पहुंची। उन गाड़ियों पर आए युवकों ने जैसे ही कार का दरवाजा खोला इसके बाद तो वहां चीख-पुकार मच गई। वे लोग ही कार में सवार सवार मोहित को अस्पताल ले गए। अफसरों ने फुटेज और गार्ड के कथन के साथ मोहित के दोस्तों को कॉल करने सहित अन्य साक्ष्यों का टाइमिंग मिलाया तो मामला हत्या का नजर नहीं आया, इसलिए आत्महत्या की थ्योरी पर पुलिस काम कर रही है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours