Download Our App from
Hindi News / indore / Innova car broke inside BRTS railing
पहले भी सी21 मॉल के सामने बीआरटीएस में घुसी थी तेज रफ्तार कार
एमआईजी क्षेत्र में हुई एक्सीडेंट की घटना के पहले विजयनगर थाना क्षेत्र में भी बीआरटीएस में तेज रफ्तार से कार चला रहा (एमपी 09 सीएन 1812) चालक कार अनियंत्रित होने पर सी21 मॉल के सामने बीआरटीएस की रेलिंग में जा घुसा था। कार चालक शराब के नशे में बताया जा रहा था। इसका एक बड़ा कारण है कि युवक तेज रफ्तार में नो एंट्री जोन में बीआरटीएस में कार चला रहा था। घटना में किसी के भी हताहत होने की बात सामने नहीं आई थी, लेकिन कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
नशे में टल्ली रईसजादे बेखौफ होकर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं, जिससे खुद के साथ दूसरों की भी जान आफत में डाल रहे हैं। बीआरटीएस पर हो रहे एक्सीडेंट में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में कल नशे में टल्ली होकर एक युवक अपनी दोस्त के साथ सैर सपाटा करने निकला था। उसने नशे में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से कार चलाकर आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसमें आगे चल रही कार बीआरटीएस की रेलिंग में जा घुसी। हादसे में युवक और साथ बैठी युवती घायल हो गए, वहीं आगे कार में बैठे लोगों को मामूली चोट आई।
जानकारी के अनुसार कल रात 12.30 बजे के लगभग तेज रफ्तार में आ रही नेक्सन कार (क्रमांक एमपी 09 जेड एल 5212) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए आगे चल रही इनोवा कार (क्रमांक एमपी 13 बी ए 1993) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार रेलिंग तोड़कर अंदर जा घुसी, वहीं नेक्सन कार का चालक भी रेलिंग तोड़कर बीआरटीएस में जा घुसा।
एयर बैग खुलने से बच गया
इनोवा कार में सवार प्रीतम पटेल ने बताया कि वह साथी तुलसी पटेल, भावेश पटेल व दो अन्य के साथ जबलपुर से धार रोड स्थित घर जा रहा था। जैसे ही प्रेस कॉम्प्लेक्स के वहां पहुंचे तेज रफ्तार नेक्सन कार चालक उसे टक्कर मारते हुए आगे बीआरटीएस की रेलिंग में जा घुसा। घटना में इनोवा सवार लोगों को मामूली चोट आई है। वहीं नेक्सन कार सवार युवक-युवती कार के एयर बैग खुलने से बच गए। एमआईजी पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाली कार निखिल पिता नितिन जैन (23) निवासी विष्णु लक्ष्मी विहार कॉलोनी खजराना चला रहा था। कार में उसके साथ युवती भी सवार थी। मामले में शराब पीकर कार चलाने की बात सामने आ रही है, जिसके चलते दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
100
किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला रहा था युवक कार, साथ बैठी युवती को आई चोट
पब से निकलकर घर जा रहे थे
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नेक्सन कार चला रहे युवक की कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से थी, जिसके चलते युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही इनोवा कार को टक्कर मारते हुए रेलिंग में जा घुसी। गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुल गए नहीं तो संभवतः युवक-युवती को गंभीर चोटें आ सकती थीं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि युवक शराब के नशे में था। संभवतः दोनों विजयनगर स्थित पब से निकलकर घर जा रहे थे।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours