Download Our App from
Hindi News / state / In a jewelers shop in Thana Sironj both had arrived on the pretext of buying a ring
खुलासा फर्स्ट… विदिशा।
विदिशा जिले में पुलिस ने दो संदिग्ध महिला-पुरुष को हिरासत में लिया है। दोनों को न तो हिंदी आती है और न ही इंग्लिश। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सोमवार रात थाना सिरोंज में एक ज्वेलर की दुकान में दोनों अंगूठी खरीदने के बहाने पहुंचे थे। ज्वेलर ने पुलिस काे इनके द्वारा पैसे चुराने की शिकायत की थी। दोनों अपने आपको पति-पत्नी बता रहे हैं। उनके पास ईरानी पासपोर्ट और वीजा मिला है, जिसमें ट्रेवल वीजा पर भारत आना बताया। उनके केवल फारसी भाषा में बोलने के कारण ट्रांसलेटर की सहायता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम गठित कर दोनों से पूछताछ की कर रही है, साथ ही ईरान दूतावास और इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना देकर उन व्यक्तियों के द्वारा दी गई, जानकारी को वैरीफाई किया जा रहा है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours