https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / If found wearing a helmet chocolate was also found along with flowers

हेलमेट पहने मिले तो फूल के साथ चॉकलेट भी मिली : हेलमेट जागरूकता • डीसीपी ट्रैफिक ने संभाला मोर्चा

24-05-2023 : 06:44 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

शहर में सुगम, सुरक्षित और सुखद यातायात के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस का ‘रोको-टोको’ अभियान जारी है। इसके सातवें सप्ताह में मंगलवार को जोन-3 के मंगलमूर्ति, शिवमोती नगर, मंगलमूर्ति धाम, वनश्री नगर में यातायात विभाग की टीम पहुंची। वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने हेलमेट लगाने वालों को चॉकलेट और फूल दिए। 


कल सुबह करीब 8 बजे नौलखा चौराहा पर एसीपी सुनील शर्मा, टीआई सुप्रिया चौधरी, अर्जुन पंवार टीम सहित जमा हुए। क्षेत्र के 10 पॉइंट चिह्नित कर उन पर टीम को तैनात किया। टीम ने स्टॉपर्स, बेरिकेट्स और बैनर लगाकर माइक से अनाउंस करते हुए दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की, साथ ही रहवासियों से भी हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। 


हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा

इस दौरान मंगलमूर्ति नगर से सचिन बंसल, विजित पंचायती, शिवमोती नगर से कमलेश गोयल, मंगलमूर्ति धाम से अनिल तोतला, वनश्री नगर से ब्रजेश भंसाली सहित जनप्रतिनिधियों और रहवासियों ने जो लोग हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे थे उन्हें चॉकलेट और फूल देकर प्रोत्साहित किया । इस दौरान कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट निकले उन्हें टीम नें हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया। कुछ देर बाद उक्त वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर लौटे और हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा किया।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़