https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Hooliganism of drug addict home guard in MIG police station area

एमआईजी थाना क्षेत्र में नशेड़ी होमगार्ड की गुंडागर्दी : टहल रही छात्रा को धमकाते हुए गाड़ी में की तोड़फोड़

25-05-2023 : 01:48 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर |

एमआईजी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कल फिर क्षेत्र में रंगदारी का मामला सामने आया है। रंगदारी करने वाला कोई बदमाश नहीं, बल्कि एक होमगार्ड है, जो क्षेत्र में आए दिन शराब पीकर उत्पात मचाता रहता है। कल भी उसने एक छात्रा से बदसलूकी की और धमकाते हुए उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली।


दरअसल एमआईजी क्षेत्र की एलआईजी कॉलोनी में भाजपा नेता बंटी शर्मा का घर है। जहां खुशी सक्सेना नामक छात्रा रहकर नीट की तैयारी कर रही है। खुशी ने बताया कि उसके घर के पास ही होमगार्ड किशोरसिंह राठौर रहता है, जो आए दिन शराब पीकर आने-जाने वाले लोगों के साथ गालीगलौज करता है। कल रात करीब 11.30 बजे के आसपास मैं अपनी बहन राजी सक्सेना के साथ खाना खाकर टहल रही थी।


तभी किशोर पास आया और गालियां देते हुए कहने लगा कि मैं मोहल्ले का दादा हूं, तुम लोग मुझसे बिना पूछे यहां कैसे घूम रहे हो। उसे गालियां देने से मना किया तो मारपीट करने लगा। बहन और आसपास के रहवासियों ने मुझे बचाया, जिसके बाद  किशोर ने पास में खड़ी हुई मेरी गाड़ी (एमपी39एम जे 8361) में तोड़फोड़ की और बोला आज तो तू बच गई आइंदा शराब के पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा। एमआईजी पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़