https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Ganja smuggler cut cake with knife on the road

गांजा तस्कर ने सड़क पर चाकू से काटे केक : पुलिस को चुनौती

07-01-2023 : 02:51 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

अपराध रोकने में नाकाम एमआईजी पुलिस को एक बदमाश ने चुनौती देते हुए बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया। खास बात यह कि गांजा तस्करी करने वाले बदमाश ने बाइक खड़ी करवाकर चाकू से एक साथ कई केक काटे। परसों रात गीता चौक नेहरू नगर (छोटी खजरानी शराब दुकान के सामने भेरुबाबा वाली गली) के रहने वाले आदतन अपराधी और गांजा बेचने वाले अतीत बौरासी का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने बड़ी संख्या में उसके गुर्गें पहुंचे थे। 


बदमाश ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर बाइक खड़ी करवाई और उसकी सीट पर एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन केक रखवाए। इसके बाद उसके साथी ने चुपके से चाकू निकालकर अतीत के हाथ में दे दिया। अतीत ने चाकू से एक-एक कर सारे केक काटे। इसके बाद सभी गुर्गें ढोलक की थाप पर जमकर थिरके। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि एमआईजी पुलिस के मुखबिर तंत्र को चुनौती देते हुए बदमाश ने चाकू से केक काटे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। खास बात यह कि चाकू से केक काटते वीडियो अतीत के भाई सचिन उर्फ बारीक ने उसके इंस्टाग्राम आईडी पर भी अपलोड किए थे, जिन्हें एक दिन बाद में हटा लिया।


हाल ही में जेल से छूटा बदमाश

सूत्रों के अनुसार अतीत बौरासी एमआईजी क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश हैं। वह हाल ही में जेल से छूट कर आया है। इसका छोटा भाई सचिन बारीक उर्फ भालू है जो कि कुछ समय पहले ही जेल से छुटकर आया था। इनके साथ इनका गुर्गा अर्पित मेंडिस, सूरज बौरासी उर्फ भैयू, बम-बम और अन्य गुर्गे थे। बम-बम ग्वालटोली का रहने वाला गांजा तस्कर है। सभी बदमाश ब्लैड मारना, लोगों के पैसे छीनना, चोरी, डकैती की साजिश रचना और लोगों को धमकाने का काम करते हैं। इनके खिलाफ एमआइजी थाने में कई केस दर्ज हैं। अतीत बौरासी को क्राइम ब्रांच पिस्टल बेचते हुए भी पकड़ चुकी है। कुछ महीनों पहले अतीत बौरासी, भाई सचिन उर्फ बारीक, अर्पित मेंडिस, मोहित जाटव व अचल के साथ डकैती की साजिश रचते पकड़ाया था।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़