Download Our App from
Hindi News / crime / Gangster Shakir henchmen took out a procession
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
रतलाम रेलवे स्टेशन पर रविवार को बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए 2 यात्रियों को चाकू मार घायल कर दिया। घटना के बाद से रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर टिकट काउंटर के बाहर हुई। घटना का लाइव वीडियो भी सार्वजनिक किया गया है। पुलिस के मुताबिक अालीराजपुर निवासी इमरान और कसरावद निवासी सद्दाम को जीआरपी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों गुंडे इंदौर के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों ही शाकिर चाचा गैंग के गुर्गे हैं। आरोपी इमरान उर्फ खोपरापाक और सद्दाम इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में दर्ज केस के बाद से फरारी काट रहे थे। रविवार को रतलाम होते हुए अजमेर जाने वाले थे। इमरान के खिलाफ इंदौर में चंदन नगर, सदर बाजार और मल्हारगंज थानों में कई मामले दर्ज हैं।
मंदसौर के कचनारा गांव के रहने वाले हरिदास और पुष्पेंद्र मुंबई में आईटी कंपनी में काम करते हैं। रविवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास लगी ऑटोमेटिक टिकट मशीन पर टिकट खरीद रहे थे। इसी दौरान आरोपी इमरान और सद्दाम उन्हें धमकाने और पीटने लगे, और चाकू भी मार दिया। घटना का कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन हमें बचाने कोई नहीं आया। सोमवार सुबह परिजनों के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पहले आरपीएफ और बाद में जीआरपी थाने लेकर पहुंची। जांच में पता चला कि दोनों बदमाश वर्तमान में इंदौर के जवाहर नगर और चंदन नगर क्षेत्र में रह रहे हैं।
दोनों गुंडों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज
जीआरपी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी इमरान उर्फ खोपरापाक के रिकॉर्ड की जानकारी मिल चुकी है। वहीं, सद्दाम के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी निकाली जा रही है। शिकायत और बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकाने, दहशत फैलाने और जानलेवा हमला की धाराओं में केस दर्ज किया गया है
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours