Download Our App from
Hindi News / crime / Gang arrested for fake rigging of cars on rent
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
किराए पर कार लेकर उसे हड़पने वाले टोपीबाज गिरोह के चार सदस्यों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरोह का मास्टर माइंड अब भी फरार है। खास बात यह कि गिरोह को दबोचने के लिए भोपाल पुलिस हरकत में आती उससे पहले विजयनगर पुलिस उन्हें दबोचकर इंदौर ले आई।
आरोपियों की निशानदेही पर सात कारें भी बरामद हुई हैं। डीजीपी झोन-2 अभिषेक आनंद के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दक्ष कुमार उर्फ अंशुल कुमार निवासी भोपाल, शाहबाज पिता मुमताज खान निवासी खजराना, आशुतोष मिश्रा, शुभम राय है। ये चारों अपने एक अन्य साथी के साथ कारों को किराए पर चलाने के नाम पर फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त करते थे। विजय नगर टीआई रवींद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एसआई देवेंद्र सेंगर, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, राधेश्याम, सर्वेश, रवि, जितेंद्र ने जानकारी निकाली तो पता चला कि गैंग के सदस्य ग्राहक बनकर कार मालिकों से संपर्क करते थे। उनसे कार किराए पर लेते। 2 से 4 बार में कार का समय पर किराया देते अच्छे ग्राहक होने का विश्वास दिलाते और बाद में लंबे समय के लिए कार लेते थे।
1500 से 2000 रुपए रोजाना के हिसाब से 15 से 20 दिन के रुपए एक साथ कार मालिक को दे देते थे। इस बीच भोलेभाले लोगों को ढुंढकर खुद को कार मालिक बताकर कार बेच देते थे। पता चला है कि उक्त टोपीबाज गैंग को भोपाल पुलिस भी सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन इंदौर से भोपाल पहुंची विजयनगर पुलिस ने टोपीबाज गैंग के सदस्यों को एक के बाद दबोचा और इंदौर लेकर रवाना हो गई। जब भोपाल पुलिस को भनक लगी तो इंदौर के अफसरों से बात कर टोपीबाजों के खिलाफ भोपाल में भी शिकायत होने बताया। इधर से अफसरों ने जवाब दिया कि इंदौर के विजयनगर थाने में आरोपियों पर केस दर्ज है।
पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर चलाया था अभियान
बताते हैं कि गोविंद पिता पन्नालाल सोनी निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी, पिंटू पार्क ग्वालियर, विनय छारी निवासी सेटेलाइट जंक्शन, अर्जुन ठाकुर निवासी मालवीय नगर, अभिषेक तोमर निवासी ग्वालियर और आकाश वर्मा निवासी सरस्वती नगर खजराना ने आरोपियों दक्ष कुमार उर्फ अंशुल कुमार, शाहबाज खान और आशुतोष मिश्रा की शिकायत की थी। कहना था कि आरोपियों ने उनसे किराए पर कार लेकर 20 हजार रुपए महीना देने का वादा किया और उनकी कारें ठिकाने लगा दी। पोल खुलने पर उन्होंने आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें ठग बताते हुए उनके जाल में नहीं फंसने के मैसेज भी चलाए थे।
यह कारें जब्त हुई आरोपियों से
आरोपियों ने चोरी की कारें यूपी के झांसी सहित अन्य राज्यों में बेची थी। आरोपियों के पास से महिंद्रा गाड़ी नंबर सीजी 04 एचके 2006, मारुति बलेनो एमपी 09 सी 7841, मारुति सेलेरियो एमपी 15 झेडबी 2335 (विनय छारी), एमपी 13 सीई 4204, एमपी 07 सीबी 4267, एमपी 09 झेडएम 0352 और महिंद्रा एक्सयूवी एमपी 07 सीएफ 3230 जब्त की गई है। अभी आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours