https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / politics / Ganesh temple gate will be built on the main road of Bakshibagh

बक्षीबाग के मुख्य मार्ग पर बनाएंगे गणेश मंदिर द्वार : वार्ड 58 में विकास यात्रा लेकर पहुंचे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा

16-02-2023 : 01:49 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय की विकास यात्रा वार्ड 58 में पहुंची। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों को शंकरबाग बगीचे और एसएएफ लाइन में ओपन जिम की सौगात दी, साथ ही बक्षी बाग मैन में नर्मदा लाइन का भूमिपूजन कर वार्ड के संजीवनी क्लिनिक का भी भूमिपूजन किया। विधायक विजयवर्गीय ने एसएएफ में बच्चों के लिए झूले भी अपनी ओर से लगवाने के लिए कहा, साथ ही उत्तर भारतीय महिलाओं के लिए छठ पूजन कुंड बनाने की भी घोषणा की। वार्ड में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 1050 हितग्राहियों को विधायक ने पात्रता पर्ची वितरित की और सफाई मित्रों का सम्मान किया।


बक्षी बाग मैन में अमृतफले गुरुजी के सान्निध्य में मुख्य मार्ग पर गणेश मंदिर के नाम से द्वार बनाने की घोषणा भी विधायक विजयवर्गीय ने की। मरीमाता से तीन इमली तक बन रही सड़क का दौरा कर अधिकारियों और ठेकेदार को हर हाल में 15 जून तक सड़क निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकास यात्रा में क्षेत्रीय रहवासियों ने विधायक का फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। यात्रा में विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा नेता सनी चौहान, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, क्षेत्रवासी और अधिकारी मौजूद थे।


करोड़ों रुपए लागत के विकास कार्यों की दी सौगात

इंदौर जिले में विकास यात्रा का सिलसिला ग्यारहवें दिन भी लगातार जारी रहा। मंत्री द्वय तुलसीराम सिलावट और उषा ठाकुर आज अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के अनेक गांवों में विकास यात्रा लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री सिलावट विकास यात्रा लेकर सुल्लाखेड़ी, मुंडलाबाग, कदवाली बुजुर्ग, कदवाली खुर्द, बीसाखेड़ी, फरसपुर, मेल कलमा, व्यासखेड़ी, मोड़वास, मण्डलावदा, पलासिया, सिलोटिया तथा डकाचिया ग्राम पहुंचे। यहां इन गांवों में उन्होंने लगभग 12 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें भी दी। उन्होंने 6 नल-जल योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसी तरह मंत्री ठाकुर विकास यात्रा लेकर हरनियाखेड़ी, पिपलिया मल्हार, कवटी, शाहदा, किशनगंज, सातेर तथा गुजरखेड़ा पहुंची।


विहिप ने किया शोभायात्रा का स्वागत 

द्वारकापुरी क्षेत्र में संत सेवालाल जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसका विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। रामेश्वर जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख देवा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभाग समरसता प्रमुख दिनेश सेन, जिला समरसता प्रमुख योगेश जोशी, पिंटू जोशी, धर्मेंद बकावले, आकाश ठाकुर, लक्की  राठौर, मुकेश पाटकर, अमन रोकड़े, कार्तिक, आकाश चौहान, आशीष रायकवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़