https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / state / Four killed yellow and orange alert issued

चार की मौत, जारी हुआ यलो और ऑरेंज अलर्ट : उत्तराखंड में आंधी-पानी से भारी नुकसान

25-05-2023 : 12:59 pm ||

खुलासा फर्स्ट

उत्तराखंड में मौसम ने तल्ख तेवर अख्तियार कर लिए हैं। देहरादून समेत सूबे के कई हिस्सों में मंगलवार रात चली आंधी और बारिश से चार लोगों की मौत हो गईै। मौसम जनित हादसों में कई अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार में पेड़ गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पौड़ी और नैनीताल जिलों में भी एक एल मौतें हुईं। सूबे में बुधवार को भी मौसम की बेरुखी जारी रही। उत्तरकाशी जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने चार धाम रूट पर श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी किया है। 


हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के अंसारी मार्केट में आंधी में एक 100 साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे में 10 वर्षीय मुनीर की मृत्यु हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार में ही एक अन्य घटना में चमगादड़ टापू के पास पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हरियाणा सोनीपत के एक यात्री की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया। आंधी-तूफान से हरिद्वार में सैकड़ो की संख्या में पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों होर्डिंग उड़ गए। कई जगह बिजली के खंभे उखड़ जाने से घंटों बिजली की आपूर्ति ठप्प रही। पौड़ी जिले में भी आंधी के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। पौड़ी के कोटद्वार शहर में रात को खाना खाने के बाद पत्नी के साथ टहलने निकले 61 वर्षीय मनजीत सिंह असवाल पर बुद्धा पार्क के पास एक पेड़ गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी घायल हो गईं। हल्द्वानी में उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की कार पर एक पेड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई।  


देहरादून में भी आंधी पानी से काफी नुकसान हुआ और कई पेड़ों की टहनियां टूट गईं। मौसम विभाग ने सूबे में 26 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। सूबे में 25 से 26 मई तक ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश जबकि कुछ इलाकों में ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम की मार चार धाम यात्रा रूट पर भी पड़ी है। चार धाम यात्रा रूट को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद तीर्थ यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से यात्रा पर निकलने से पूर्व मौसम का अपडेट लेने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि कोई भी 112 नंबर पर संपर्क करके मदद मांग सकता है। गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे सड़क पर मलबा आने के कारण हाईवे बाधित हो गया जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के समीप तो गंगोत्री हाईवे धरासू के पास पत्थर दरकने के कारण ठप रहे। बारिश के दौरान लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है।


बरसात के बाद गंगोत्री-यमुनोत्री चार धाम रूट पर यात्रियों की आफत

उत्तराखंड में खराब मौसम गंगोत्री-युमनोत्री चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया। आसमान से बरसी बरसात के बाद तीर्थ यात्रियों की आफत हो गई थी। चिंता की बात है कि खराब मौसम की मार उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर भी पड़ी है। दूसरी ओर, उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर मौमस पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। 


चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट के बाद तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले लें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से 112 नंबर पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं। 


उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे  सड़क पर मलबा आने से बंद हो गया था। कई घंटों तक हाईवे बाधित होने की वजह से घंटों तक यात्री फंसे रहे। बीआरओ, और जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद ही बंद हाईवे को खोला। दूसरी ओर, केदारनाथ और बदरीनाथ रूटों पर हाईवे खुला है। उत्तराखंड में बारिश-आंधी के बाद कई शहरों में जलभराव से लेकर बिजली पोलों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से घंटों पर बिजली आपूर्ति ठप रही।


उत्तरकाशी जिले में खराब मौसम के बीच बारिश के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात यातायात के लिए कई घंटों तक बाधित रहे। गंगोत्री हाईवे धरासू तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के समीप मिट्टी पत्थर दरकने के कारण यातायात के कारण रात एक बजे तक ठप रहे। हालांकि गंगोत्री हाईवे धरासू के समीप रात 12 बजे यातायात के लिए खुला।


उत्तरकाशी जिले में खराब मौसम के कारण बारिश और ओलावृष्टि की दौर लगातार जारी है। ऐसे में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे के बंद रहने का सिलसिला भी चालू हो गया है। गंगोत्री हाईवे गत मंगलवार की रात 11 बजे धरासू के समीप भूस्खलन के चलते बाधित हो गया था। जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के समीप शात करीब सात बजे यातायात के लिए बाधित हो गया था।


किसाला के समीप देर रात एक बजे हाईवे यातायात के लिए बहाल हो सका। इस बीच यमुनोत्री धाम दर्शन कर लौट रहे यात्री वाहनों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। उधर, उत्तरकाशी पुलिस ने सभी तीर्थंयात्रियों से अनुरोध किया है कि अगले 2-3 दिन मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा प्लान करें। अनावश्यक जोखिम व परेशानी से बचें।


उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 से 26 मई तक ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटा तक हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 मई को ओलावृष्टि, 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका है।


हेमकुंड साहिब यात्रा रूट पर तीर्थ यात्री की मौत

चारों ओर बर्फ जमा होने, और अत्यधिक ठंड होने से से यात्रियों के दर्शन पर रोक लगाई गई है


उत्तराखंड चार धाम यात्रा के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा का भी शुभारंभ हो गया है।  बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में देश के राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चार धाम यात्रा रूट उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट भी जारी किया गया है। 


लेकिन, इसी के बीच हेमकुंड साहिब दर्शन के दौरान एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ 20 मई से हुआ था। हेमकुंड साहिब मार्ग पर भी घांघरिया के समीप एक यात्री की मृत्यु हो गई। यमुनोत्री धाम के दर्शन को आये एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई।  हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घांघरिया के समीप एक यात्री की मृत्यु हो गई। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सरदार मंजीत सिंह पुत्र सरदार जुगिंदर सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना तलवण्डी चौधरिया जिला कपूरथला पंजाब उम्र 45 वर्ष पुलना से घाघरिया आते हुए अचानक बेहोश हो गए। इनके साथी द्वारा कंडी और संगत की मदद से घाघरिया चिकित्सालय मंजीत को लाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने मंजीत सिंह को मृत घोषित किया।


तीर्थ यात्रियों पर रोक

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। श्री हेमकुंड साहिब के चारों ओर बर्फ जमा होने, और अत्यधिक ठंड होने की वजह से सरकार ने इन तीर्थ यात्रियों के फिलहाल दर्शन पर रोक लगाई गई है। मौसम साफ होते ही रोक को हटा लिया जाएगा। भारी बर्फ जमी होने के कारण 60 साल से अधिक उम्र वाले, ब्लड प्रेशर, शुगर और अस्थमा से पीड़ित लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।


सुचारु चल रही है हेमकुंड की यात्रा

श्री हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब के मध्य पूर्व में आए ग्लेशियर से जनपद पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा यात्रियों को नियंत्रित व सुरक्षित तरीके से यहां पर पार कराया जा रहा है। फिसलन वाले स्थलों को खुरच खुरच कर आसानी से चलने योग्य बनाया जा रहा है। ग्लेशियर जोन के दोनों तरफ एसडीआरएफ नियुक्त की गयी है। जो यात्रियों को ग्लेशियर से आर-पार कराने में उनकी मदद कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।


कंगना राणावत ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत ने बुधवार को बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी है। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में अपना मत्था टेका और भगवान महादेव का आशीर्वाद लिया है। कंगना ने बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया। पोस्ट किए गए फोटो में उनके चेहरे पर दर्शन के बाद की खुशी भी झलक रही है।


वंदे भारत ट्रेन का हरिद्वार स्टेशन पर होगा भव्य स्वागत

देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने 25 मई को ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की घोषणा की है। स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के रूप में उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। 25 मई से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। लोग कम समय में दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे। शनिवार को बैठक कर स्वागत के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयी है। इस अवसर पर दुर्गेश खन्ना, विश्वास सक्सेना, डॉ. पवन, रामदेव मौर्य, राजेंद्र कुमार मौर्य, विक्रम सिंह नाचीज, सचिन अरोरा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।


पर्यटक अब छुट्टियों में आसानी से उत्तराखंड के पहाड़ों में सैर को जा सकेंगे। तीर्थ नगरी हरिद्वार से लेकर पर्वतों की रानी मसूरी की सैर पहले से ज्यादा आसान हो सकेगी। दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जारी कर दिया है। पीएम मोदी वर्चअुली  25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम से भी रूबरू नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि वीकेंड पर अकसर दिल्ली-हरिद्वार और दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है। कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। 


दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री भोजन की सुविधा के साथ किराया 900 रुपये है। बिना भोजन सुविधा के किराया 775 रुपये होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया भोजन की सुविधा के साथ 1695 रुपये है। ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का शुभारंभ गुरुवार को होना है। दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुवली हरी झंड़ी दिखाएंगे।


देहरादून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलने वाली यह ट्रेन बीच के पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से जाने वाली ट्रेन का नंबर 22458 और दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेन का नंबर 22457 है। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल भी हुआ था। देहरादून में ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने रेलवे स्टेशन में सेल्फी ली थी। 


ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू

29 मई से ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। आठ कोच की इस ट्रेन में सात कोच वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के हैं। इसमें प्रति कोच 76 सीटें हैं। एक एग्जिक्यूटिव श्रेणी का एक कोच है, जिसमें 52 सीटें हैं। ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो गई है।


देहरादून से सुबह सात बजे चलेगी ट्रेन

देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी, जो 8 बजकर चार मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। यहां 4 मिनट ठहराव के बाद आठ बजकर 49 मिनट पर रुड़की पहुंचेगी। दो मिनट रुककर नौ बजकर 57 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। सहारनपुर में 5 मिनट रुकेगी। इसके बाद 10 बजकर सात मिनट पर मुज्जफ्फनगर पहुंचकर दो मिनट रुकेगी। मेरठ में दो मिनट में रुकने पर 11 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार दिल्ली पहुंचेगी।


दिल्ली से पांच बजकर 50 मिनट पर चलेगी

दिल्ली से ट्रेन शाम 5 50 बजे पर चलेगी। जो 6 38 बजे मेरठ पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकेगी, 708 बजे मुज्जफ्फरनगर पहुंचेगी, यहां दो मिनट रुकने के बाद सात बजकर 55 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी, यहां पांच मिनट रुकेगी।


आठ कोच की ट्रेन में 584 सीटें

आठ कोच की इस ट्रेन में सात कोच वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के हैं। इसमें प्रति कोच 76 सीटें हैं। एक एग्जिक्यूटिव श्रेणी का कोच है, जिसमें 52 सीटें हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है।


वंदे भारत से दून पहुंचे रेल मंत्री का स्वागत

मंत्री अश्वनी वैष्णव दून पहुंच गए हैं, यहां उनका रेल अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। रेल मंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक से बुधवार शाम पांच बजकर 28 मिनट पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, यहां से वाया कार सीएम सीएम आवास के लिए रवाना हुए। रेल मंत्री गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे।


इस मौके पर उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी, पूर्वी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सीवी रमन, डीआरम मुरादाबाद अजय नंदन, रेखा यादव, सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, स्टेशन अधीक्षक शाशक शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, चंदन सिंह तोमर, संजय अमन आदि मौजूद रहे।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़