Download Our App from
Hindi News / indore / Flag hoisting with the cheers of Mother India at Khajrana Dargah ground
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
स्वतंत्रता दिवस पर हजरत नाहरशाहवली दरगाह ग्राउंड पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सन 1997 से “तिरंगा अभियान” के अन्वेषक एवं मुख्य पदाधिकारी पूर्व डीएसपी रवि अतरौलिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतरौलिया ने कहा कि देशभक्ति का जज्बा खजराना में देखा जैसे खजराना की थाना प्रभारी द्वारा विशाल तिरंगा रैली जगह-जगह तिरंगा और राष्ट्र गीत के नगमे इस माहौल से मैं हैरान नहीं हूं, क्यों शक करते हैं लोग तुम पर, मैं यह जज्बा कभी नहीं भूल पाऊंगा।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सेम पावेरी, फैयाज एहमद मानवाधिकार संघ प्रदेश प्रमुख, आरजे अभिजीत राठौर, तौफीक उस्मानी मानवाधिकार सहायता संघ इंदौर जिला अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता वाहिद अली, जिला महामंत्री डॉ. सुरेंद्र श्रीवास्तव, जिला सचिव एहतेशाम, जिला प्रवक्ता डॉ. हाफिज शेख, विधानसभा अध्यक्ष तबारक, बाल सेना विधानसभा अध्यक्ष नबील भाई, करामात खान जनरल सेक्रेटरी महानगर, अमीन खान मीडिया प्रभारी, जुबेर अंसारी महानगर संयोजक, मंत्री शफीक खान, संघ के सदस्य नौशाद मोहम्मद, अब्दुल हमीद उपस्थित थे। आयोजक मानवाधिकार सहायता संघ इंदौर, आभारकर्ता जिला अध्यक्ष तौफीक उस्मानी, मानवधिकार सहायता संघ इंदौर टीम थी।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours