https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Fire broke out in gunny godown power house saved

बारदान के गोदाम में लगी आग, पॉवर हाउस बचा : दो किलोमीटर दायरे में बिजली बंद करना पड़ी जिससे रहवासी परेशान रहे

23-05-2023 : 01:04 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर 

सयोगितागंज थाना क्षेत्र की मिर्ची मंडी में दो बारदान गोदाम में कल देर रात भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड सुबह तक जुटी रही । दो किलोमीटर दायरे में बिजली बंद करना पड़ी जिससे रहवासी परेशान रहे । फायर ब्रिगेड के मुताबिक देर रात 3.50 पर सूचना मिली थी जितेंद्र कमर्शियल के बारदान गोदाम में अज्ञात कारण से आग लगी है। तत्काल पहुंचे और आग को काबू करने की कोशिश शुरू की।


इसी दौरान आग ने पास स्थित एक अन्य गोडाउन को चपेट में ले लिया। गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि पास ही पॉवर हाउस है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड ने 10 हजार लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग किया था।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़