Download Our App from
Hindi News / crime / Fierce fire in gunny warehouse loss of lakhs
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
कल रात एक बारदान के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि भीषण आग में लगभग लाखों रुपए का बारदान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
आग का कारण पता नहीं चल सका। हीरा नगर क्षेत्र के एमआर 10 चौराहा के पास सचिन ट्रेडर्स नामक बारदान का गोदाम है। कल रात गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। तब तक टीन शेड के गोदाम में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग ने गोदाम को पूरी तरह चपेट में ले लिया।
जहरीला धुआं चोरों और फैल गया। दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद 20 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक गोदाम में रखा लाखों का बारदान पूरी तरह जल चुका था। बारदान गोदाम मालिक प्रमोद पिता पुरालाल राय निवासी भाग्यलक्ष्मी काॅलोनी भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रमोद राय के मुताबिक आग में लाखों रुपए के बारदान जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। राय का कहना है कि गोदाम में न तो बिजली ले रखी है न ही गोदाम में कोई पूजा पाठ करता है, यह तक कि काम भी दिन में चलता है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours