https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / Technology / Excellent phone will be available in less than ten thousand rupees

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर होगी डील : दस हजार रुपए से कम कीमत में मिलेंगे जबर्दस्त फोन

30-09-2021 : 21:36:51 ||

एजेंसी, नई दिल्ली। अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इन फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन्स पर कई धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं। स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट भी है। अगर आप 10,000 रुपए से कम के स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो सेल में आपको कई शानदार डील मिल सकती हैं। 

अमेजन पर मिलेंगे ये स्मार्टफोन

3 अक्टूबर से शुरू होने वाले अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में कई स्मार्टफोन्स पर डील का खुलासा हुआ है। सेल में Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को 9,499 रुपए में खरीद सकते हैं। Redmi 9A को 6,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। टेक्नो के कई स्मार्टफोन्स का डील सामने आ गई हैं।

Tecno Spart 7T को 8,499 रुपए में ले सकते हैं। वहीं, Tecno Spark Go 2021 को 6,999 रुपए, Tecno Spark 7 को 7,499 रुपए में और Tecno Spark 8 को 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन पर 10,000 रुपए में स्मार्टफोन्स की यही डील अभी तक सामने आई हैं। अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।   


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़