https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / Sports / Even today India can land only with the winning team of the first match

आज भी पहले मैच की विनिंग टीम के साथ ही उतर सकता है भारत : भारत-इंग्लैंड वनडे क्रिकेट इंटरनेशनल सीरीज

14-07-2022 : 04:20 pm ||

नई दिल्ली | एजेंसी

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली भारत की टीम आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। विराट कोहली के स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है, इसका साफ मतलब है कि भारत की टीम पहले मैच की विनिंग टीम कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतर सकती है। 


भारत की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है।


लॉर्ड्स की पिच से भी गेंदबाजों को उछाल मिलने की संभावना है। ऐसे में पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को फायदा होगा। वहीं, अगर पिच थोड़ी पुरानी होगी तो बल्लेबाज आसानी से रन भी बना सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 5.30 बजे के बजाय दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया ने अब तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल आठ वनडे मैच खेले हैं। इसमें से चार मैच जीते हैं। वहीं, 3 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। भारत ने इस मैदान पर पिछला वनडे मैच 2004 में जीता था।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़