Download Our App from
Hindi News / health / Ear infection can increase due to rain water
बारिश के मौसम में संक्रमण और बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है। इस मौसम में कई तरह के संक्रमण हमारी बॉडी में बहुत ही आसानी से पहुंच जाते हैं, इसके कारण सर्दी, खांसी और जुकाम होना आम बात है, लेकिन बारिश के मौसम में थोड़ी सी भी से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, इसमें फंगल इंफेक्शन, सीजनल फ्लू, स्किन, आंख और कान भी प्रभावित होते हैं। ज्यादातर यह देखने में आता है कि इस सीजन में लोग कान के इंफेक्शन से परेशान रहते हैं।
इयर इंफेक्शन के कारण
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बारिश में आंख, कान और स्किन से संबंधित परेशानी बढ़ जाती है। इसका कारण ह्यूमिडिटी होती है जो कि फंगल इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया के पैदा होने के लिए प्रजनन के लिए अनुकूल जगह हो सकती है वहीं, कान में गंदगी और ईयरबड्स के निशान भी इयर इंफेक्शन का कारण हो सकता हैं। कानों में दर्द, कान के अंदर लगातार खुजली होना, कान का बाहरी हिस्सा लाल होना, सही से आवाज सुनाई न दे पाना, कानों में भारीपन महसूस होना और कान से सफेद या पीले रंग का पस निकलना ये सब कान में इंफेक्शन होने के लक्षण हैं।
नमी से बचने के िलए कान साफ रखें
बारिश के मौसम में कानों में आने वाली नमी से बचने के लिए कान को हमेशा साफ और सूखा रखें। कान को पोंछने के लिए कभी भी किसी रफ कपड़े का इस्तेमाल भूलकर भी न करें। इसके लिए नरम कॉटन के साफ कपड़े का उपयोग करें। ज्यादा ईयरफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दूसरे के यूज किए हुए ईयरफोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि ईयरफोन समय-समय पर डिसइनफेक्ट करते रहें।गले में इंफेक्शन या खराश का असर कान पर पड़ सकता है, जिसकी वजह से कान का संक्रमण होने का खतरा रहता है, इसलिए अपने गले का भी विशेष ख्याल रखें। इसके अलावा हर छह महीने में ईएनटी विशेषज्ञ से अपनी जांच जरूर काराना चाहिए।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours