https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Drug addicts created ruckus in bullion

नशेड़ियों ने सराफा में मचाया उत्पात : खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुकान संचालक और कर्मचारियों को पीटा

02-06-2023 : 01:59 pm ||

रविश सिंह परिहार… खुलासा फर्स्ट… इंदौर

सराफा बाजार में देर रात तक सजने वाली चौपाटी शहर की पहचान है। कल देर रात यहां पहुंचे नशेड़ियों का कुछ दुकान संचालकों से झगड़ा हो गया। इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो खुलासा फर्स्ट के हाथ लगा है, जिसमें नशे में धुत युवक खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुकानदार से मारपीट कर रहे हैं। वहीं बचाव में दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की। सराफा पुलिस ने भी लापरवाही करते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले उत्पातियों को कुछ देर बाद ही छोड़ दिया।


सराफा क्षेत्र के अजय शर्मा ने बताया कि वह सराफा बाजार में रात को टर्की आइसक्रीम व पावभाजी की दुकान लगाते हैं। कल रात करीब डेढ़ बजे नशे में धुत एक युवक दुकान पर आया और कुछ सामान मांगा। चूंकि मां मुझसे बात कर रही थीं उन्होंने उसे कुछ मिनट रुकने को कहा। इससे गुस्सा होकर युवक बदतमीजी पर उतारू हो गया। समझाने पर गालियां देने लगा। विरोध किया तो मां और उनसे मारपीट शुरू कर दी। युवक के साथ आए 4-5 युवक भी नशे में थे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए मेरे कर्मचारियों से मारपीट की। इस दौरान सराफा पुलिस आई तो कुछ हमलावर भाग निकले, लेकिन दो को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और थाने ले गई।


सुबह आने का कहकर टरका दिया

अजय शर्मा के मुताबिक वे मामले में केस दर्ज कराने सराफा थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने सुबह आने का कहकर टरका दिया। वहीं, कुछ देर बाद हुड़दंड करने वाले दोनों नशेड़ियों को छोड़ दिया। वहीं, सराफा पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने राजीनामा कर लिया होगा, जिसके चलते केस दर्ज नहीं किया।


रात में नहीं होती पुलिस गश्त

सराफा में रात को दुकान लगाने वालों ने खुलासा फर्स्ट को बताया कि रात में कई युवक-युवती नशे में आते हैं, जिससे यहां परिवार के साथ आने वालों को परेशानी होती है। नशेड़ी महिलाओं और युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। पुलिसकर्मी चौकी के पास ही बाइक पर बैठ अपनी ड्यूटी करते हैं, गलियों में गश्त नहीं करते। उल्लेखनीय है कि पहले भी सराफा में परिवार के साथ आई युवतियों के साथ नशेड़ियों ने छेड़छाड़ की थी। तब एक युवती ने नशेड़ी की भरे बाजार चप्पल और थप्पड़ जड़कर पिटाई की थी।


दम है तो भिंड आकर मोबाइल ले जा

अजय शर्मा के कर्मचारी विशेष तुलावटी निवासी समाजवाद नगर ने बताया कि जिन दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा उन्होंने मारपीट के दौरान मेरा मोबाइल छीन लिया था। जब मैंने मेरे मोबाइल पर कॉल किया तो बदमाशों ने धमकाते हुए कहा कि दम है तो मोबाइल भिंड आकर ले जा और फोन काट दिया। वह जब भी फोन कर रहा है धमकियां देते हैं। वह इसकी शिकायत आला पुलिस अफसरों से करेंगे।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़