Download Our App from
Hindi News / crime / Divyang teenager of Anubhuti Vision Seva Sansthan pregnant
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
विजय नगर क्षेत्र में अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 4 साल से रह रही 16 वर्षीय मानसिक दिव्यांग के गर्भवती होने का मामला सामने आने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
स्कीम नंबर 74 स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्थान की दिव्यांग 6 माह की गर्भवती निकली। नाबालिग बोल नहीं पाती इस कारण बता नहीं पाई उसके साथ किसने यह हरकत की। नाबालिग के परिजन शिकायत लेकर विजय नगर थाने पहुंचे। टीआई ने मामले की गंभीरता को देखते तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आर्थिक रूप से कमजोर है परिवार
नाबालिग का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। दिव्यांग की मां सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती है। इस कारण परिवार ने उसे अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रखा है। लंबे समय बाद परिवार बच्ची से मिलने पहुंचा तो खुलासा हुआ। बड़ी बात यह है एक ऐसे सेवा संस्थान में यह घटना सामने आई जहां नाबालिग बच्चों की देखभाल की जाती है। इस कृत्य ने सेवा संस्थान पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours