Download Our App from
Hindi News / indore / Distributed no objection certificates to the residents
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
महापौर ने शहर की 100 अनाधिकृत कॉलोनियों के रहवासी संगठन को नागरिक अधोसंरचना तथा भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन आदि कार्यों के अनापत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया। रवींद्र नाटयगृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि परिषद के गठन के दौरान किए गए संकल्प को आज पूरा किया है। शहर की 100 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के साथ ही अधोसंरचना कार्यों का शुभारंभ हुआ है। अब नागरिकों के प्लॉट का नक्शा पास होगा, भवन निर्माण के लिए बैंक लोन देगी, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस अवसर पर वैध हुई कॉलोनियों के रहवासियों से महापौर ने कहा कि विकास के लिए आवश्यक है कि वैध हुई कॉलोनी के रहवासी अपने संपत्ति कर, जल कर, कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य करों का एकमुश्त भुगतान कर शहर के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 100 कॉलोनियों के नियमितिकरण के साथ ही अन्य शेष रही कॉलोनियों को भी लेकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा इन कॉलोनियों में सड़क, ड्रेनेज, विद्युत आदि विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाएगा। कॉलोनियों के भूखंड, भवनों पर बैंकों से ऋण मिल सकेगा।
दिसंबर 2022 तक की कॉलोनियां होंगी वैध
मुख्यमंत्री ने भोपाल से वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में मूलभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दिसंबर 2022 तक की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इसके लिए उनसे विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। अनाधिकृत कॉलोनियों में भवन अनुज्ञा, जल संयोजन, विद्युत संयोजन आदि कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाएंगे। वैध हुई कॉलोनियों में रहवासी संगठन बनाए।
यह हुए शामिल
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours