https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / Digvijay Singh will make a strategy for victory only in the evening

सिर्फ सांवेर में जीत की रणनीति बनाएंगे दिग्विजयसिंह : क्षेत्र के नेताओं ने चुनाव को लेकर अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है

23-05-2023 : 01:10 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

इंदौर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में हार के कारणों को खोजने और जीत की रणनीति बनाने की जिम्मेदारी उठाने वाले दिग्विजयसिंह आज केवल सांवेर के मंडलम, सेक्टर की बैठकें लेंगे। सिंह को इंदौर के क्षेत्र क्र, 2, 3, 4, 5 की बैठकें भी लेनी थी, लेकिन यहां न मंडलम हैं और न सेक्टर। 


यहां के नेताओं ने अभी तक कोई चुनावी तैयारियां भी शुरू नहीं की है, इसलिए सिंह के लिए सिर्फ सांवेर ही बच गया। वैसे, सिंह ने खुद इंदौर संभाग की उन सीटों को मांगा है, जहां कांग्रेस लगातार हार रही है। हालांकि सांवेर से पिछली बार कांग्रेस जीती थी और तुलसी सिलावट ने भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर को हराया था। बाद में अचानक बदली राजनीतिक परिस्थिति में सिलावट भाजपा में आ गए और दोबारा चुनाव हुए तो वे अब तक के रिकार्ड 53 हजार वोटों के अंतर से जीते। 


उनके चुनाव संचालक थे विधायक रमेश मेंदोला। सिलावट के रूप में ये सीट फिर भाजपा के पास चली गई। अब दिग्विजयसिंह आज दोपहर करीब 4 बजे देवास से यहां पहुंचेंगे और मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और चुनावी रणनीति को अंजाम देंगे। इस दौरान दिग्विजयसिंह की मुलाकात दावेदारों से भी होगी। वे उनकी जीत की संभावनाओं पर चर्चा भी करेंगे। इसलिए सिंह ने सभी दावेदारों को भी बुलवाया है। 


सूत्रों ने बताया कि कुछ ऐसे पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई पर भी चर्चा होगी जो पार्टी के साथ भीतरघात कर रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि सिंह केवल सांवेर में ही बैठक लेंगे। इसके बाद वे बुरहानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़