Download Our App from
Hindi News / indore / Customers reaching banks to exchange 2000 notes
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद आज से बैंकों में नोट बदलवाने की शुरुआत हुई। सुबह बैंक शाखाएं खुलने के पहले ही लोगों की भीड़ जमा होने लग गई थी। महिलाएं और बुजुर्ग भी लाइन में लगे नजर आए। नोट बदलवाने का काम 30 सितंबर यानी अगले चार माह से भी ज्यादा वक्त तक चलेगा।
शहर की विभिन्न बैंकों की करीब 650 शाखाओं में नोट बदले जा रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी बैंकों में पहुंचे हैं जो 2000 के नोट अपने खाते में जमा करवा रहे हैं। बैंकों में इसके लिए अलग से लाइन लगाई गई है। कुछ बैंकों में तो काउंटर ही अलग कर दिया गया है। कल भी विभिन्न बैंकों में लोग 2000 के नोट लेकर खाते में जमा कराने पहुंचे। रिजर्व बैंक ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति से 2000 के अधिकतम 10 नोट ही जमा या बदली किए जा सकते हैं। इसमें अभी ये साफ नहीं है कि कोई व्यक्ति 2000 के 10 नोट एक बैंक में जमा या बदलवाने के बाद दूसरी किसी बैंक की शाखा में भी ऐसा ही कर सकता है या नहीं। यदि व्यक्ति दोबारा उसी बैंक में पहुंचा तो ट्रैक कैसे होगा? बैंक के अधिकारी कह रहे हैं कि इस बारे में जैसे-जैसे आदेश मिलेंगे, वो उस अनुसार व्यवस्था बनाएंगे। फिलहाल तो इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान है कि नोट जमा या बदली में लोगों को कोई परेशानी न हो। बैंकों में सामान्य काउंटर से ही नोट बदलने की व्यवस्था रहेगी। हालांकि भीड़ बढ़ी तो अलग काउंटर बनाया जाएगा।
न परिचय पत्र न आधार
रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि 2000 के नोट के लिए न तो कोई परिचय पत्र चाहिए और न आधार कार्ड की जरूरत है। कोई फॉर्म भी नहीं भरना है। कोई व्यक्ति अपने खाते में 2000 के नोट जमा कराना चाहता है तो उसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। वो 10 से ज्यादा भी जमा कर सकता है। केवल आयकर और रिजर्व बैंक की गाइडलाइन ही लागू रहेगी।
कोई जल्दबाजी न करें
एक बैंक मैनेजर का कहना है कि जिनके पास 2000 के नोट हैं उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। 4 माह का पर्याप्त वक्त है। आराम से कभी भी किसी भी बैंक शाखा में जाकर नोट बदला सकते हैं। बैंकों में हालांकि रोजाना इस बात का हिसाब रखा जाएगा कि कितने नोट आए। बैंकों में ऐसे ग्राहकों के लिए पानी का इंतजाम भी किया गया है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours