https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Crooks stole goods worth lakhs by breaking the locks of five houses

पांच घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल चुरा ले गए बदमाश : तिरुमला प्राइड में चोरों का धावा

23-05-2023 : 01:06 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

घरों में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल रात हीरानगर थाना क्षेत्र की तिरुमला प्राइड कॉलोनी में चोरी हो गई। पांच घरों पर धावा बोलते हुए चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। हीरानगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ में तिरुमला प्राइड कॉलोनी है। कॉलोनी एक कवर्ड कैंपस में है। आज सुबह मकान नंबर १५७ में रहने वाले सुशील पंवार जागे तो बाहर सेे दरवाजा बंद मिला। उन्होंने परिचित को फोन लगाकर दरवाजा खुलवाया। दूसरी मंजिल पर सोए सुशील तल मंजिल पर उतरे तो होश उड़ गए। चोर घर का ताला तोड़कर घुसे और तीन से चार तोला सोने के जेवर,  दो से ढाई लाख रुपए नकद चुराकर ले जा चुके थे। बताते हैं कि सुशील देवास नाका स्थित सन फार्मा कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। कल उनकी शादी की सालगिरह थी। इसे उन्होंने दूसरी मंजिल पर मनाया और वहीं सो गए और चोर बाहर से सांकल लगाकर तल मंजिल में रखी अलमारी साफ कर गए। 


इन चार घरों में रहने वाले शहर से बाहर

तिरुमला प्राइड के रहवासियों ने बताया कि चोरों ने सुशील पंवार के घर के अलावा मकान नंबर 251 निवासी निलेश तिवारी, २४४ निवासी अनुज नायक, ५१४ निवासी प्रदीप तिवारी और मकान नंबर २५५ निवासी नरेंद्र के घर को भी निशाना बनाया। चारों घरों के नकूचे तोड़कर चोर सारा घर अस्त-व्यस्त कर खंगालते हुए लाखों का माल ले गए। बताते हैं कि इन चारों घरों में रहने वाले सभी लोग इंदौर में नहीं थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया। रहवासियों ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चार बदमाश फुटेज में नजर आए हैं। 


गार्ड है, लेकिन सोते हैं, दीवारें भी टूटी

चोरी के बाद तिरुमला प्राइड के रहवासियों में काफी आक्रोश था। रहवासियों ने बताया कि रहवासी समिति को कई बार शिकायत की है कि कॉलोनी को कवर करने वाली दीवारें जगह-जगह से टूटी हैं। उसे बनाने को भी कई बार कहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां गार्ड रखे हैं, लेकिन वो भी रात को ड्यूटी के बजाय सोते रहते हैं।


दो बाइक भी ले गए चोर

चोरी की सूचना पर हीरानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रहवासियों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि चोरी यातायात विभाग के एसआई मुरारी पटेल के घर के पास हुई हैं। चोर अनुराग निमझे की केटीएम बाइक और जतीन जाट की अपाचे बाइक भी चुराकर ले गए। संभवत: चोर रैकी के बाद पैदल आए थे और दो बाइकों पर दो-दो सवार होकर भागे हैं।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़