Download Our App from
Hindi News / crime / Colonizer and broker arrested in fraud
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
एक व्यक्ति से प्लॉट बेचने के नाम लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कल कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी ब्रोकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट से 25 फरवरी तक रिमांड पर लेने के साथ फरार तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
एमआईजी पुलिस के अनुसार श्रीनगर एक्सटेंशन निवासी हर्षद सरोदे की रिपोर्ट पर श्रीनगर एक्सटेंशन निवासी आत्माराम पांडेय, उस्मान पटेल और उसके बेटे शाहरुख पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। कल उस्मान पटेल और आत्माराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट से रिमांड पर लिया है, उनसे प्लॉट की ठगी के दस्तावेज जब्त करना है। वहीं फरार तीसरे आरोपी शाहरुख के बारे में पूछताछ करना है।
हर बार राजीनामा कर दिया धोखा
वहीं, हर्षद सरोदे के अनुसार उन्होंने प्रॉपर्टी ब्रोकर आत्माराम पांडेय के जरिए उस्मान पटेल और शाहरुख पटेल से 2016 में 84, गंगा विहार, लिंबोदी स्थित डुप्लेक्स लिया था। 36 लाख रुपए नकद देकर एग्रीमेंट कर सौदा किया। 6 माह में डुप्लेक्स कंपलीट करके रजिस्ट्री कराने का तय हुआ। मैंने निर्धारित समय पर आत्माराम पांडेय से पजेशन और रजिस्ट्री का बोला तो वह टालने लगा। उस्मान पटेल और उसका बेटा शाहरुख भी बहाने बनाने लगा। दबाव डालने पर धमकियां देने लेगे। पुलिस में शिकायत की तो आत्माराम पांडेय और पटेल पिता-पुत्र ने लिंबोदी की जगह वाइल्ड फ्लावर कॉलोनी में 2 प्लाॅट देने की पेशकश की। दोनों प्लॉट कंस्ट्रक्शन सहित 1 करोड़ 6 लाख में देना तय हुआ। उक्त पैसे में 36 लाख कम करके मुझे रुपए देने थे।
मैंने फरवरी 2019 में 2 प्लाॅट का 2-2 लाख रुपए कॉलोनाइजर के अकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन जब रजिस्ट्री की बात आई तो पटेल और पांडे की नीयत में खोट आ गया। दोबारा पुलिस में शिकायत की तो पटेल और पांडे ने एक बार फिर समझौते की बात कही। मैंने इसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया, जिसमें मुझे 57 लाख रुपए 4 माह में पटेल को देने थे और पटेल दोनों प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन करके उसको बेचकर जो पेमेंट आएगा, उसमें से मुझे मेरे प्लॉट के पैसे देगा यह तय हुआ। 4 माह बीतने पर भी पटेल ने पेमेंट नहीं दिया तो मैंने सितंबर 2022 में उस्मान व शाहरुख के खिलाफ तेजाजी नगर थाने में केस दर्ज करा दिया। राजीनामे का कहकर आत्माराम पांडे ने बताया कि उस्मान पटेल पैसे देने को तैयार है लोन के लिए एप्लाय किया है।
कूटरचित दस्तावेज से लिया लोन
पटेल पिता-पुत्र और पांडे ने मिलकर मेरे मालिकाना हक के प्लाॅट पर कूटरचना कर फर्जी बैंक लोन सेंशन लेटर और फर्जी चेक बनाकर अनुविभागीय दंडाधिकारी के सामने पेश किया और मुझे ही लीगल नोटिस भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया। हर्षद के अनुसार इसके बाद भी आरोपियों ने कई तिकड़म बाजियां की। मैंने मामले में एमआईजी थाने में शिकायत की तो जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने उस्मान पटेल, शाहरुख पटेल और आत्माराम पांडे पर केस दर्ज कर लिया।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours