https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / indore / City dwellers follow the guide line to prevent diseases and infections

बीमारियों और संक्रमण से बचाव के लिए शहरवासी गाइड लाइन का पालन करें : महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली

23-03-2023 : 01:58 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

मौसमी बीमारियों के साथ एच2 एन3 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शहरवासी शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मच्छरों व संक्रामक लार्वा को पनपने से रोकने के लिए दवा का छिड़काव शुरू करें। इस आशय के निर्देश महापौर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में दिए।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मौसम परिवर्तन के साथ ही एच2एन3 वैरियंट के कारण शहर में मौसमी बीमारियों के रोकथाम व बचाव के संबंध में निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करे। जिन परिवार के सदस्य मौसमी बीमारी व सर्दी-जुकाम से पीड़ित है वह घर से निकलने से पहले अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करे, ताकि संक्रमण नहीं फैले।


उन्होंने नागरिकों से कहा कि भवन व संस्थान की छत व आस-पास के क्षेत्र में भरे वर्षाजल को हटाए, किसी भी तरह से जल जमा ना हो इसका ध्यान रखे। इसके साथ ही शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए निगम स्वास्थ्य विभाग को क्रूड आॅयल व लार्वानाशक दवाई का छिड़काव करने व फांगिग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। 


यह हुए शामिल : बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव, सुमित अस्थाना, संदीप पाटोदी, लखन शास्त्री, विवके गंगराड़े, गौतम भाटिया, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. तरूण गुप्ता, डॉ. सुनिल गंगराडे, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अजय गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़