Download Our App from
Hindi News / indore / Check the eyes and health of the sweeper women
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन आरा हेल्थ, सीएचएल हॉस्पिटल्स और इंदौर म्युनसिपल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर किया गया।
इस आयोजन में रीजनल पार्क जोन 13 वार्ड 74 स्थित महिला सफाईकर्मियों की आंखों की निःशुल्क जांच सीएचएल हॉस्पिटल की टीम डॉ. श्रुति कोचर मारू और विकास द्वारा की गई। इसके साथ दांतों की जांच डॉ. नीलम और उनके असिस्टेंट पाटिल द्वारा की गई। इस मौके पर डायटीशियन रेणु जैन ने अपनी मार्केटिंग टीम मनीष गोखले और सुशील उपाध्याय के साथ मिलकर हेल्थ सेमिनार का आयोजन भी किया। इसके साथ ब्लड शुगर टेस्ट नर्सिंग स्टाफ की सिमरन द्वारा किया गया। कैम्प में 75 महिलाओं ने भाग लिया। इस कैम्प में 75 में 4 महिलायों को हाई ब्लड शुगर, 11 को रिफ्रेक्टिव एरर और 2 को कैटरेक्ट और 50 फीसदी से अधिक को दांतों की समस्या थी, जिसका मुख्य कारण तम्बाकू सेवन सामने आया है।
फाउंडेशन की फाउंडर मरीना शेख ने आरा हेल्थ के सहयोग से महिलाओं को हेल्थ सप्लीमेंट प्रदान किए। मरीना ने बताया कि इन महिलाओं को बेसिक हेल्थ सर्विसेज नहीं मिल पाती है, इसलिए इनके लिए इस तरह के कैम्प बहुत जरूरी है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours