Download Our App from
Hindi News / indore / Chaitra Navratri festival begins
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ बुधवार सुबह आश्रम के अधिष्ठाता ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती भगवन की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में आश्रम के 21 विद्वानों द्वारा घट स्थापना के साथ हुआ। गुड़ी का पूजन भी किया गया। महोत्सव में आश्रम पर सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ भी होगा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, दिनेश शर्मा और राजेंद्र महाजन ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन संध्या वंदन, वेदपाठ राजोपचार पूजन, सामूहिक दुर्गा पाठ, ललिता सहस्त्र नामावली से लक्षार्चन आराधना के अलावा महाअष्टमी और रामनवमी पर सौभाग्यवती व कन्यापूजन के अनुष्ठान होंगे। राम जन्मोत्सव 30 मार्च को दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा। कल सुबह घटस्थापना के बाद ध्वजारोहण, मंडल स्थापना, पंचाग कर्म व नवान्ह पारायण के साथ रामायणजी की स्थापना भी की गई। ललिता पंचमी 26 मार्च को महायज्ञ में ललिता सहस्त्र नामावली द्वारा स्वाहाकार होगा।
आश्रम पर चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से संध्या वंदन, 7 बजे से वेदपाठ, अभिषेक एवं आरती, प्रातः 9 बजे से सग्रहमख ग्रहशांति, दोपहर 2.30 बजे से सामूहिक दुर्गा सप्तशती हवनात्मक पाठ, सायं 6 बजे से लक्षार्चन आराधना और 7.30 बजे से महाआरती का क्रम जारी रहेगा। आश्रम पर हनुमान जयंती महोत्सव में गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 6 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार के बाद आरती व प्रसाद वितरण के आयोजन होंगे।
घर-घर भगवा ध्वज फहराने के अभियान का शुभारंभ
गांधी नगर, नर्मदा वाटिका इंदौर स्थित स्वामी अखंड आनंद गुरुकुल आश्रम पर हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के सान्निध्य में यज्ञ, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ और संतों के आशीर्वचन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने घर-घर भगवा ध्वज फहराने के अभियान का शुभारंभ किया और सभी भक्तों से आग्रह किया कि वे चैत्र नवरात्रि में अपने-अपने घरों पर एक भगवा ध्वज अवश्य फहराएं। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य और समाजसेवी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अतिथि स्वागत आयोजन समिति के सुरेश शाहरा, रामविलास राठी और गोविंदसिंह बैस ने किया। इस मौके पर आश्रम में रहने वाले आदिवासी और अन्य बालकों के साथ समरसता भोज भी आयोजित किया गया।
हिंदू नववर्ष पर बांटा गुड़-धनिया
हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य डॉ. अर्चना जायसवाल ने गुड़ धनिया बांटा। उन्होंने मधुमिलन स्थित शिव मंदिर पर वेद मंत्रों के साथ पूजन अर्चन किया उसके बाद हनुमान मंदिर के बाहर भक्तजनों को गुड़ धनिया बांट नववर्ष की सभी नागरिकों और भक्त जनों को बधाई दी। इस अवसर पर नीरू शर्मा, पीयूष राय, गोविंद गोस्वामी, दिलीप ठक्कर आदि उपस्थित थे।
प्रख्यात अन्नपूर्णा लोक पर शतचंडी महायज्ञ शुरू
शहर के प्रख्यात अन्नपूर्णा लोक पर चैत्र नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को शतचंडी महायज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरे वर्षभर प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी संध्या को आरती के पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सान्निध्य में किया गया।
मंदिर के स्वामी जयेंद्रनंद गिरि ने बताया कि महोत्सव में अष्टमी के दिन कन्या पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन भी होगा। निमयित रूप से तीनों देवियों का दिन में तीन बार श्रृंगार किया जाएगा। कल सुबह नववर्ष पर ध्वजा पूजन किया गया। शतचंडी महायज्ञ पं. किशोर जोशी के सान्निध्य में 11 विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन सुबह 8.30 से 12 और दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक होगा। अन्नपूर्णा लोक में अब भक्तों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। नवश्रृंगारित मंदिर के लोकार्पण के बाद तो भक्तों की संख्या का नित नया कीर्तिमान बन रहा है। बड़ी संख्या में बाहर के श्रद्धालु भी बसों एवं अन्य वाहनों में सवार होकर आ रहे हैं।
गुड़ी पड़वा नववर्ष पर दिया भाईचारे का संदेश
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर कांग्रेस द्वारा हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर गुड़ी की पूजा-अर्चना कर गुड़-धनिया का वितरण किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के धर्मालंबी मौजूद थे। सभी ने हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा की बधाई दी। इस अवसर पर राजकुमार टांक, चिंटू वर्मा, मुन्ना ठाकुर, महेंद्र राठौर, सलीम भाई ठेकेदार, गोविंद चित्तौड़ा, राजीव शर्मा, श्याम दुबे, कैलाश गुप्ता और जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे।
भगवती महालक्ष्मी का किया विशेष श्रृंगार
नववर्ष और नवरात्रि के अवसर पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में भगवती महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया, साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रभु वेंकटेशजी के चित्र पट को मंगलगिरी पर विराजमान कर परिक्रमा देवस्थान में निकली, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्तोत्र पाठ व भजन किया गया। जानकारी पंकज तोतला ने दी।
जरूरतमंदों को किया भोजन वितरण
गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में संजय मराठा द्वारा एमवाय हॉस्पिटल परिसर में 1000 जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। इस जनसेवा कार्य में नितेश सिंह ठाकुर, नीलेश टिक्कल, बाबू धीमान, राहुल वाघ, लक्की यादव आदि ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जनसेवा के साथ सभी ने हिंदू नववर्ष पर जन सेवा कार्य करने का प्रण लिया ।
महिलाओं ने निकाला गणगौर का बाना
खुलासा फर्स्ट… इंदौर। कृष्णाश्रय भागवत सेवा मंडल की महिलाओं ने गणगोर का बाना पंचकुइयां स्थित श्रीराम मंदिर से निकाला। इस समारोह में महिलाओं ने सामूहिक रूप से गणगौर पूजन कर बाने की शुरुआत की। मंडल की प्रमुख मीना जोशी, मंजुलता शर्मा, वर्षा शर्मा ने बताया कि गणगौर बाने में महिलाओं ने गणगौर सिर पर रख जमकर नृत्य किया। महिलाएं आकर्षक पारंपरिक परिधान में शामिल हुई। इसमें बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में सज संवरकर आई महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज, अंजलि शुक्ला, मंजू शर्मा, वर्षा शर्मा, वर्षा बंसल, रितु तिवारी, मीना जोशी सहित अन्य उपस्थित रही। यह बाना पंचकुइया मंदिर से शुरू होकर हुकुमचंद कॉलोनी सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचा।
गणगौर माता का बाना धूमधाम से निकाला
पीपा क्षत्रिय समाज की महिलओं ने बड़े ही धूमधाम से गणगौर पर्व मनाया। सभी महिलाओं ने बटुकेश्वर उद्यान में मिलकर ईसरजी और गणगौर माता की पूजा के झालारिये गाए जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे के पति का नाम लेते हुए नृत्य किया। गणगौर माता का बाना बटुकेश्वर उद्यान से द्वारिकाधीश मंदिर तक निकाला गया, जिसमें कृष्णा बोराना, रूपा गोयल, पूनम पंवार, वीना परिहार, कमला पंवार, प्रगति परिहार, ज्योति परिहार, कल्पना राठौर, करुणा सोलंकी, विनीता दईया, देवबाला राठौर, रेखा गोयल मौजूद थीं।
माता वैष्णोदेवी की ज्योत दिव्य शक्तिधाम में की विराजित
चल समारोह निकाला
माता वैष्णोदेवी शक्तिशाली भक्त मंडल द्वारा श्रद्धा और आस्था के साथ माता वैष्णोदेवी की ज्योत लाकर दिव्य शक्ति धाम में स्थापित की गई। इस अवसर पर ज्योत का धूमधाम से चल समारोह निकाला गया। वैदिक रीतिरिवाज से ज्योत की स्थापना के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
माता वैष्णो देवी शक्तिशाली भक्त मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर माता वैष्णोदेवी की ज्योत धूमधाम से दिव्य शक्तिपीठ लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम 5 बजे कालका माता मंदिर विजय नगर से माता वैष्णो देवी की अखंड ज्योति के साथ चल समारोह शुरु हुआ जो होटल रेडिसन चौराहे के पास स्थित दिव्य शक्ति पीठ पर पहुंचा। चल समारोह में बैंड के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का जयकारा लगाते हुए निकले। माता की भक्ति में युवक-युवतियों की टोलियां थिरकते हुए निकली। मंदिर पहुंचने के बाद माता वैष्णोदेवी की अखंड ज्योत को विधिविधान से स्थापित किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि माता वैष्णो देवी शक्तिशाली भक्त मंडल पाटनीपुरा के सदस्य जनवरी माह में माता वैष्णोदेवी की ज्योत लेकर इंदौर आए थे। इस यात्रा में संगठन अध्यक्ष महेश वर्मा, लोकेश वर्मा, संत स्वदेशानंद महाराज, कोमल सिंह नरवरिया, हेमराज सिंह आदि शामिल थे। इनकी मौजूदगी में ही नवरात्र के पहले दिन माता वैष्णोदेवी की ज्योत दिव्य शक्तिपीठ में विराजित की गई।
माता की शांति धार और अभिषेक किया
गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के साथ नवरात्रि महापर्व प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर मां पद्मावती की आराधना शांतिनाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर मल्हारगंज में पूर्ण उत्साह से झंडारोहण और कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुई।
कलश स्थापना का सौभाग्य संजीव स्मिता जैन को प्राप्त हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक मयूर जैन, किशोर जैन, संजय बड़जात्या, सुषमा बड़जात्या एवं अन्य गणमान्य भक्तों ने माता की शांति धारा और अभिषेक किए। बीसपंथी दिगंबर जैन मान्यता के अनुसार नवरात्रि पर माता पद्मावती की आरती आराधना व अन्य कार्यक्रम मल्हारगंज स्थित मंदिर में किए जाते हैं। नवरात्रि के अवसर पर प्रातः काल शांतिधरा अभिषेक एवं पूजन होगी। रात्रि में संगीतमय आरती और गरबा का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर अजय पाल टोंगिया, मनोज जैन, हेमंत जैन, हेमंत डोशी, धर्मेंद्र पाटनी, प्रिंसपाल टोंग्या, राजेश पंड्या, बागवान पप्पू और राकेश उपस्थित रहे।
भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकलेगी आज
चेटीचंड के पर्व पर आज भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकलेगी। यात्रा की शुरुआत शाम 5 बजे छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योति मंदिर से होगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सिंधी कॉलोनी पहुंचेगी।
शोभायात्रा बैंडबाजे, झांकियां, भजन मंडलियां सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। चेटीचंड उत्सव समिति के भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बहराणा साहब विशेष सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकलेंगे। इस रथ को सिंधी समाज के युवा पूरे यात्रा मार्ग पर खींचते हुए चलेंगे। इसके लिए 50 से ज्यादा युवाओं की टीम बनाई गई है। चल समारोह में पांच झांकियां भी शामिल होगी। इनमें दो झांकियां भगवान झूलेलाल की रहेगी। एक विशेष झांकी शहीद हेमू कालानी पर बनाई गई है। एक झांकी राधा-कृष्ण की फाग उत्सव की रहेगी। संत कंवरराम की झांकी समिति द्वारा बनाई गई है। इसके अलावा विभिन्न संगठन भी अपनी झांकियां शामिल कर सकते हैं।
आयोजन समिति के अशोक खुबानी ने बताया कि झूलेलाल शोभायात्रा में इस बार दो सिंधी अखाड़े भी शामिल होंगे। इसमें अखाड़े के कलाकार करतब दिखाते हुए चलेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योत मंदिर से शुरू होकर नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, यशवंत रोड, हरसिद्धि, शहीद हेमू कालानी चौराहा, पलसीकर, संत कंवरराम ब्रिज, स्वामी प्रीतमदास मार्ग होते हुए सिंधी कॉलोनी पहुंचेगी। जहां यात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में कई गाड़ियां, रथ, झांकियां व भजन मंडलियां शामिल होगी।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours