https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / Technology / BSNL discontinues these prepaid broadband plans, existing customers will shift to postpaid

BSNL ने दिया ग्राहकों को दिया बड़ा झटका : BSNL ने बंद किए ये प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान्स, मौजूदा ग्राहक पोस्टपेड में होंगे शिफ्ट

08-09-2021 : 19:50:10 ||

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने अपने सभी प्री-पेड ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया है और अब सिर्फ पोस्टपेड प्लान ही ग्राहकों मिलेंगे, हालांकि कंपनी की ओर से इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कहा जा रहा है कि BSNL ब्रॉडबैंड के प्री-पेड ग्राहकों की संख्या बहुत कम है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। KeralaTelecom की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ब्रॉडबैंड के सभी प्री-पेड ग्राहकों को पोस्टपेड में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने 600 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है।

भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपना एक नया प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 1,498 रुपये है। BSNL के इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है, हालांकि इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। 1,498 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के अलावा कंपनी ने एक प्रमोशनल ऑफर भी पेश किया है जिसके साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। 

1,498 को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें डाटा की जरूरत है। इस प्लान के साथ 365 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डाटा मिल रहा है। प्रतिदिन डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40kbps हो जाएगी। फिलहाल 1,498 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चेन्नई सर्किल में देखा गया है, जल्द ही इसे अन्य सर्किल में उपलब्ध कराया जाएगा।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़