Download Our App from
Hindi News / politics / BJP will break the record of maximum number of seats in Gujarat
कांग्रेस के खाते में 29 से 33 आप को 18-22 सीट की उम्मीद
वोट शेयर के मामले में आप से कांग्रेस को लगेगा भारी झटका
एजेंसी… नई दिल्ली
गुजरात में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ओपिनियन पोल के नतीजे आने लगे हैं। इनके अनुसार राज्य में फिर से बीजेपी सत्ता में दमदार वापसी करती दिख रही है। एबीपी-सी वोटर के बाद अब टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल में भी बीजेपी का सरकार बनना तय है। टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को 125 से 131 सीट मिलने का अनुमान है। इसके बावजूद पार्टी कांग्रेस के 149 सीट के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूकती नजर आ रही है।
कांग्रेस ने 1985 में बनाया था रिकॉर्ड
कांग्रेस ने माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में साल 1985 में रिकॉर्ड 149 सीटें जीती थीं। इसके बाद से अब तक कोई भी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सका है। माधव सिंह सोलंकी ने उस साल क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम (KHAM) वोटों के दम पर रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी। हालांकि खाम की धुरी ने शक्तिशाली और प्रभावशाली पाटीदार समुदाय को कांग्रेस से अलग कर दिया। इसके बाद से ही पाटीदार बीजेपी की तरफ हो गए। खाम प्रयोग ने कांग्रेस के लिए एक वोट बैंक बनाया जो 1985 के बाद भी बरकरार रहा।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours