https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / politics / BJP started preparations for the next assembly elections

भाजपा ने शुरू की अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी : आज से दो दिवसीय बैठक

05-12-2022 : 01:44 pm ||

एजेंसी… नई दिल्ली

गुजरात में चुनाव खत्म होने से पहले भाजपा ने अगले चुनावों की तैयारी शुरू करने का निर्णय कर लिया है। आज से दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में दो दिवसीय बैठक होगी, इसमें अगले साल होने वाले राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।   


अध्यक्षता जेपी नड्‌डा करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन से बैठक की शुरुआत होगी। विधानसभा चुनावों के अलावा बैठक में अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी। बैठक में सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के प्रभारी और संगठन मंत्री हिस्सा लेंगे।


2018 के चुनावों में भाजपा से छिन गए थे तीनों राज्य

2018 विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ से भाजपा की सरकार चली गई थी। तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी थी। हालांकि मप्र में 15 महीने बाद ही कमलनाथ की गद्दी चली गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के करीब दो दर्जन विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई थी।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़