Download Our App from
Hindi News / crime / BJP leader son taunted the market
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
पुलिसिया खौफ को धता बताते हुए कल एक भाजपा नेता के बेटे ने भरे बाजार साथियों के साथ एक दुकान वाले से मारपीट करते हुए तमंचा तान दिया। खास बात यह कि ये पूरा घटनाक्रम एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
खजराना में जाकिर होटल के पीछे कपड़ा मार्केट है। कल शाम करीब पांच बजे यहां हिना कॉलोनी खजराना में रहने वाले भाजपा नेता समद लोधी के बेटे समीर लोधी का एक दुकान संचालक आशीष से पांच हजार रुपए के लिए विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर समीर ने साथियों के साथ मिलकर दुकान संचालक पर बैसबॉल के डंडे से हमला कर दिया। करीब पांच मिनट तक चले घटनाक्रम में समीर ने बैसबॉल के डंडे से मारपीट की। इसके बाद सरेराह तमंचा निकाल लिया।
लोगों के सामने तमंचा लहराकर गाली-गलौज करने के साथ धमकियां देते रहे। इस दौरान उसके साथी ने भी तमंचा निकाल लिया। कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद समीर अपनी बाइक लेकर भाग गया। बताते हैं मामला खजराना थाने भी पहुंचा था। जानकारी के लिए टीआई दिनेश वर्मा को फोन लगाया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
समीर लाेधी के इस साथी ने भी निकाल कर लहराया था तमंचा ( सफेद टीशर्ट में)
नशेड़ी समीर पर पहले भी दर्ज हुआ था केस
बताते हैं समीर के पिता समद लोधी भाजपा की नेतागिरी के साथ प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं। वहीं, समीर आपराधिक प्रवृत्ति का है। कुछ साल पहले चोरल से लौटते समय नशे में धुत समीर ने गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर एक युवक से मारपीट कर चाकू की नोंक पर धमकाया था। तब सिमरोल थाने में केस दर्ज हुआ था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। समीर चरस-गांजे के नशे का आदी है। जिस दुकानदार से उसका झगड़ा हुआ वह भी नशे का आदी बताया जाता है, जो पहले समीर के साथ ही रहता था।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours