https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Betrayed in friendship policeman hides the car

दोस्ती में धोखा, पुलिसकर्मी ने ठिकाने लगा दी कार : कैफे संचालक ने की डीसीपी को शिकायत

02-06-2023 : 03:04 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

दोस्ती में दगाबाजी का मामला सामने आया है। एक पुलिसकर्मी ने दोस्त से उसकी कार ली। रील बनाने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो उसे सुधरवाने का कहकर वापस कार ले गया, बाद में कार ठिकाने लगा दी। फोन करने पर धमकाया। अब कार मालिक कैफे संचालक अपनी कार हासिल करने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। उसने मामले में डीसीपी से शिकायत की है। 


अजय बाग कॉलोनी निवासी अजय मिर्घा के अनुसार वे मूसाखेड़ी क्षेत्र में कैफे चलाते हैं। उनकी अशोक पिता मनोहर सिंह बोहरे निवासी बागली (देवास) से दोस्ती थी। कुछ महीनों पहले अभिषेक की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। 5 मई को अभिषेक का फोन आया। उसने बताया कि उज्जैन में ज्वाइनिंग है। सामान ले जाने के लिए उसने मेरी कार मांगी और शाम तक लौटाने का वादा किया। कुछ देर बाद अभिषेक का दोस्त ईशू आया और मुझसे कार ले गया। इसके बाद अभिषेक ने मोबाइल पर रील बनाते हुए तेज रफ्तार कार चलाई, जिससे कार मूसाखेड़ी चौराहे पर रैलिंग तोड़ते हुए तीन-चार पलटी खा गई। 


घटना की सूचना देकर अभिषेक ने कार ठीक कराने का वादा किया और कार को क्रेन बुलवाकर राजीव गांधी चौराहा स्थित एक वर्कशॉप में सुधरने डलवा दिया। वर्कशॉप वाले ने 2.30 लाख का इस्टीमेट दिया। तब अभिषेक ने ड्यूटी पर उज्जैन जाने का कहकर लौटकर पैमेंट करने की बात कही। 


15 मई तक कार का पैमेंट नहीं होने पर वर्कशॉप वाले ने मुझे जानकारी दी। मैंने अभिषेक को फोन किया तो उसने उठाया नहीं। इसी शाम मैं उज्जैन पहुंचा तो अभिषेक मुझे पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर मिला। उसने कार किसी दूसरे गैरेज पर मेरे निगरानी में सुधरवाने की बात कही। सहमति देकर मैं इंदौर आ गया। इसके बाद 17 मई को अभिषेक ने फोन कर ईशू को वर्कशॉप से कार उठाने के लिए वर्कशॉप लेने भिजवाया। वह वर्कशॉप से कार ले गया। 


सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की

उन्होंने बताया इसके बाद जब मैंने अभिषेक से पूछा कि कार किस गैरेज पर सुधरने डाली है तो वह टालमटोल करने लगा। मैंने आजाद नगर थाने पर सूचना दी तो मुझे टरका दिया गया। मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो आजाद नगर थाने पर बुलवाया गया। पुलिसकर्मी जितेंद्र धाकड़ ने अभिषेक को फोन लगाकर कार का पूछा तो उसने शाम तक कार देने की बात कही। इसके बाद अभिषेक ने मेरा नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया। दूसरे नंबर से फोन लगाया तो खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए थाने में शिकायत करने से नाराज होकर गालियां देते हुए दोबारा फोन करने पर मारने की धमकी दी। मैंने मामले में डीसीपी झोन 1 आदित्य मिश्रा से शिकायत की है। उन्होंने भी अभिषेक को फोन लगवाया तो उसने नहीं उठाया। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़