Download Our App from
Hindi News / State / bajarang-dal-worker-harsha-killed-in-shimoga
- खुलासा फर्स्ट
शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा (23) की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या के बाद पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं। हर्षा के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। अब परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। मंत्री जी के बयान के बाद इस मामले पर हर्षा की बहन का एक बयान सामने आया है। बहन का कहना है कि उनका भाई हिंदुओं के लिए और जय श्रीराम का नाम जपते-जपते मरा।
मीडिया से बात करते हुए हर्षा की बहन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं। हमारे भाई (अन्य हिंदू कार्यकर्ता) जानते हैं कि हत्या के लिए न्याय कैसे मिलता है। मेरा भाई हिंदुओं, जय राम और श्री राम के लिए मरा। उन्होंने कहा, “मेरा छोटा भाई मर गया क्योंकि वो जय श्रीराम बोलता था। वो गया क्योंकि वो हिंदू हर्षा था। कल रात वह खाना खाने गया। करीब साढ़े 8 बढ़े हमें एक वीडियो आई और लोगों ने बताया कि मेरा भाई मार दिया गया है। विश्वास नहीं होता कि लोग इतने क्रूर कैसे हो जाते हैं। क्या उनके पास बच्चे नहीं है। मैं प्रार्थना करती हूँ कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय का हर युवा अच्छा बच्चा बने। बाकी का भूल जाओ। बता दें कि हर्षा से जुड़े कुछ पुराने विवाद थे। लेकिन कट्टर हिंदू बेल्ट वाले शिमोगा में ये सामान्य है वहाँ सांप्रदायिक तनाव के लिए अराजक तत्व हिंदुत्व नेताओं पर जो छोटे-मोटे मामले करते हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा में हर्षा नामक बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद हिंदू संगठन सड़कों पर आ रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने भी बुधवार (फरवरी 23, 2022) को इस संबंध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। आज हर्षा का शव पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाया गया है। उनके शव के साथ सैंकड़ों हिंदूवादी दिखाई दिए। इस बीच हर्षा की हत्या में कट्टरपंथी एंगल अब सामने आने लगा है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours