Download Our App from
Hindi News / indore / Atala has 108 water purifiers worth 5 crores
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए 108 वाटर प्यूरीफायर बंद हैं, न पानी है और न पिलाने वाला। इस भीषण गर्मी में सड़कों पर निकले लोगों को गला तर करने के लिए ठंडा पानी तक नसीब नहीं हो रहा, जबकि इस पर 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। न तो नगर निगम इसकी चिंता कर रहा है और न शहर के स्वयंसेवी संगठन। शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े ये वाटर प्यूरीफायर लोगों की प्यास तो नहीं बुझा पा रहे, उल्टे ट्रैफिक में बाधा बन गए हैं। सड़क किनारे खड़े-खड़े ये वाटर प्यूरीफायर अटाला हो गए हैं। इनकी गुमटी में टूट-फूट हो गई है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने बताया कि 5 करोड़ की लागत से लगे ये वाटर प्यूरीफायर सड़कों पर बोझ बनकर रह गए हैं। निगम अधिकारियों ने करोड़ों रुपए के इन प्यूरीफायर को भंगार बना दिया है। करीब 10 वाटर प्यूरिफाइड प्याऊ पागनीसपागा स्थित नर्मदा की टंकी के परिसर में पड़े-पड़े धूल खा रहे हैं। इनमें कोई भी उपकरण शेष नहीं बचा है। वाटर प्यूरीफायर (प्याऊ) कॉन्ट्रेक्टर को ही 5 वर्ष तक इनकी देखभाल और मेंटेनेंस भी करना है, लेकिन कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा।
ठेकेदार से बात की है
इन वाटर प्यूरीफायर को चालू करने और मेंटेनेंस के लिए ठेकेदार से बात की है। जल्द ही जो प्यूरीफायर बंद हैं उन्हें चालू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
-अभिषेक बबलू शर्मा, प्रभारी जल समिति
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours