https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / crime / Arrived asking the address of the contractor house and set the bike on fire

ठेकेदार के घर का पता पूछते हुए पहुंचे और लगा दी बाइक में आग : घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में हुए कैद

02-03-2023 : 01:28 pm ||

खुलासा फर्स्ट… इंदौर

हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी बाइक में बदमाश आग लगाकर भाग निकले। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश हीरानगर चौराहे से लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर तक पता पूछते हुए ठेकेदार के घर पहुंचे और पड़ोसी से ठेकेदार के घर की पुष्टि होने पर बाइक में आग लगाकर भाग गए। हालांकि बाइक सवार  बदमाश पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं।


हीरानगर पुलिस के मुताबिक सुंदरनगर निवासी विकास चौकसे की शिकायत पर स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। विकास ने बताया कल रात बाइक सवार दो बदमाश उनके घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगाकर भाग गए। उन्हें शंका है कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। हालांकि चौकसे ने हीरानगर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक से आए बदमाशों की तलाश कर रही है।


All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़