Download Our App from
Hindi News / crime / Arrived asking the address of the contractor house and set the bike on fire
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी बाइक में बदमाश आग लगाकर भाग निकले। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश हीरानगर चौराहे से लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर तक पता पूछते हुए ठेकेदार के घर पहुंचे और पड़ोसी से ठेकेदार के घर की पुष्टि होने पर बाइक में आग लगाकर भाग गए। हालांकि बाइक सवार बदमाश पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक सुंदरनगर निवासी विकास चौकसे की शिकायत पर स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। विकास ने बताया कल रात बाइक सवार दो बदमाश उनके घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगाकर भाग गए। उन्हें शंका है कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। हालांकि चौकसे ने हीरानगर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक से आए बदमाशों की तलाश कर रही है।
No Comment Yet!!
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours