Download Our App from
Hindi News / technology / 123 charging stations to come up 80 new electric buses to run
खुलासा फर्स्ट… इंदौर
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहला ई-ट्रांसपोर्ट फ्रेंडली शहर बनने जा रहा है। यहां अब बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन चलने के कारण इस साल 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, शहर में 80 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लोडिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शहर में नि:शुल्क चार्जिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण अब दोपहिया, चार पहिया और अन्य लोडिंग वाहन चालक विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कीमतों के लिहाज से महंगे होने के बावजूद शहर में इनकी चार्जिंग के लिए सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है। लिहाजा अब अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है।
नि:शुल्क चार्जिंग व्यवस्था... बसों को मौके पर ही चार्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। बारिश के बाद चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की गति बढ़ेगी। लोग प्रदूषण करने वाले वाहनों के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना सकें इसके लिए इंदौर में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। रोजगार के लिहाज से खरीदे जाने वाले वाहनों को एमआई जारी रहने तक नि:शुल्क चार्जिंग की व्यवस्था रहेगी। ऐसे व्यवसायिक वाहन नगर निगम अथवा शहर के किसी भी चार्जिंग पॉइंट से अपने वाहन नि:शुल्क चार्ज कर सकेंगे।
एयर क्वालिटी इंडेक्स पर फोकस
देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर के पर्यावरण पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए इंदौर में पहले से ही उद्योगों से निकलने वाले धुएं और अवशेषों को नियंत्रित किया गया है। प्रदूषण करने वाली कोयले की भट्टी को भी बंद किया गया है। शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के फलस्वरूप अब इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य में प्राथमिकता देने की तैयारी है।
Copyright © 2022 Khulasa First Pvt. Ltd., All Rights Reserved
Design & Developed By Web Endeavours