https://khulasafirst.com/images/b5f3b175f01dc9f072438091e1fd3a40.png

Hindi News / Sports / -ind-vs-sl-rohit-sharma-breaks-virat-kohli--martin-guptill record

रोहित शर्मा ने T-20 में रचा इतिहास : विराट और गुप्टिल को छोड़ा पीछे

25-02-2022 : 06:50 pm ||

खुलासा फर्स्ट...मुंबई। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 मैच में इतिहास रच दिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत की तरफ से इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। यही नहीं रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 


श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित ने पारी का 37वां रन बनाने के साथ ही ये उपलब्धि हासिल की और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा। गुप्टिल ने 112 मैचों में 3299 टी-20I रन बनाए हैं। रोहित इसके साथ ही भारत के लिए भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन ने 34वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली (3296) को पीछे छोड़ा। कोहली इस टी-20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। रोहित और कोहली के बाद टीम इंडिया के लिए टी-20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज है। राहुल ने 56 मैचों में 1831 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर शिखर धवन 68 मैच 1759 रन का नाम आता है।



All Comments

No Comment Yet!!


Share Your Comment


टॉप न्यूज़